जब शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में हारने बाद नॉटिंघम टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. कप्तान विराट और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 329 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी ने मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को 161रनों पर समेट दिया, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारतीय गेंदबाजी को बुरा बताकर बुरी तरह फंस गए हैं.
दरअसल, मैच के दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट पर 307 से आगे खेलना शुरू किया और उनकी पूरी टीम 329 रन बनाकर आउट हो गई. स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए. पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली 97 रन बनाकर टाप स्कोरर रहे. उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 81 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजी की बारी आई. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की.
जब शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया. वॉन ने ट्वीट करते हुए भारतीय गेंदबाजी को कूड़ा बताया. उन्होंने लिखा- गेंदबाजों के लिए एक अच्छा दिन, यदि आप अचछी गेंदबाजी करते हैं... अब तक भारतीय गेंदबाजों ने कूड़ा गेंदबाजी की है.
Lovely day for bowling as long as you bowl well .... So far India have bowled garbage ..... #ENGvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 19, 2018
वॉन के इस ट्वीट पर भारतीय फैन्स बुरी तरह से भड़क गए. एक यूजर ने लिखा- हाहाहा... इसी कूड़ा गेंदबाजी ने इंग्लैंड के अब तक 6 विकेट ले लिए हैं.
Lol!!! garbage bowling took 6 wickets so far.
— Ifun iyyappan (@IyyappanIfun) August 19, 2018
इसके बाद वॉन ने ट्वीट करके कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने लंच के बाद अच्छी वापसी की.
No garbage since Lunch .... outstanding display in this session!!! https://t.co/K0WFpggGpV
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 19, 2018
इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर को दूसरे ट्वीट पर काफी सहानुभूति जताने वाले मिल गए. लोगों ने वॉन को ट्रोल करते हुए लिखा, वह गेम का सही मूल्यांकन कर रहे हैं.
Now time to say good evening England...
— Satish Shende (@SatishShende10) August 19, 2018
— Rejo (@rejo_yuvian) August 19, 2018
English batting just turned garbage!
— karanshorey (@karanshorey) August 19, 2018
Now the score line look garbage for England.... just saying proper cricket.
— Sumit Kaushik (@sumit2103) August 19, 2018
Time to eat ur own words - or your words are gar........
— KANAND (@akamble20m) August 19, 2018
Guess you need to edit your post- 'Lovely day for bowling as long as you bowl well .... And ENGLAND have bowled garbage .....' #ENGvIND
— Ashok Sridharan (@ImS_Ashok) August 20, 2018
England street cricket boys are playing with Indian National men's team.
— Akash Kumar (@Aka5hKumar) August 19, 2018
बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 0-2 से पीछे चल रहा है. एजबेस्टन में भारत पहला टेस्ट 31 रन से हारा था और लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट एक पारी और 159 से हारा था. भारतीय टीम की बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हुई थी. पहले टेस्ट में केवल विराट कोहली ही शतक और अर्द्धशतक बना पाए थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना की थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर दिखाई पड़ रहा है.