भारतीय गेंदबाजी को 'कूड़ा' बताकर बुरे फंसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, फैन्स ने लगा दी क्लास
Advertisement
trendingNow1435896

भारतीय गेंदबाजी को 'कूड़ा' बताकर बुरे फंसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, फैन्स ने लगा दी क्लास

जब शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया था.

तीसरे टेस्ट में भारत की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है (PIC : PTI)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में हारने बाद नॉटिंघम टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. कप्तान विराट और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 329 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी ने  मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को 161रनों पर समेट दिया, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारतीय गेंदबाजी को बुरा बताकर बुरी तरह फंस गए हैं. 

  1. पहले टेस्ट मैच में भारत 31 रनों से हारा 
  2. दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रनों से हारा 
  3. भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

दरअसल, मैच  के दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट पर 307 से आगे खेलना शुरू किया और उनकी पूरी टीम 329 रन बनाकर आउट हो गई. स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए. पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली 97 रन बनाकर टाप स्कोरर रहे. उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 81 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजी की बारी आई. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की. 

जब शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया. वॉन ने ट्वीट करते हुए भारतीय गेंदबाजी को कूड़ा बताया. उन्होंने लिखा-  गेंदबाजों के लिए एक अच्छा दिन, यदि आप अचछी गेंदबाजी करते हैं... अब तक भारतीय गेंदबाजों ने कूड़ा गेंदबाजी की है. 

वॉन के इस ट्वीट पर भारतीय फैन्स बुरी तरह से भड़क गए. एक यूजर ने लिखा- हाहाहा... इसी कूड़ा गेंदबाजी ने इंग्लैंड के अब तक 6 विकेट ले लिए हैं.

इसके बाद वॉन ने ट्वीट करके कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने लंच के बाद अच्छी वापसी की.

इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर को दूसरे ट्वीट पर काफी सहानुभूति जताने वाले मिल गए. लोगों ने वॉन को ट्रोल करते हुए लिखा, वह गेम का सही मूल्यांकन कर रहे हैं.

बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 0-2 से पीछे चल रहा है. एजबेस्टन में भारत पहला टेस्ट 31 रन से हारा था और लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट एक पारी और 159 से हारा था. भारतीय टीम की बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हुई थी. पहले टेस्ट में केवल विराट कोहली ही शतक और अर्द्धशतक बना पाए थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना की थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर दिखाई पड़ रहा है.

Trending news