कोच रमेश पोवार के आरोपों से दुखी मिताली राज बोलीं, मेरे जीवन का सबसे खराब दिन
Advertisement

कोच रमेश पोवार के आरोपों से दुखी मिताली राज बोलीं, मेरे जीवन का सबसे खराब दिन

अपने ऊपर लगे आरोपों से आहत मिताली राज ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी देशभक्ति पर संदेह किया जा रहा है. 

मिताली राज अपने ऊपर लगाए आरोपों से काफी आहत हैं. (फोटो : PTI)

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सीनियर खिलाड़ी मिताली राज का विवाद तूल पकड़ चुका है. इस मामले में मिताली और कोच रमेश पोवार के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला. टी20 विश्व कप में बल्लेबाजी क्रम को लेकर संन्यास की धमकियों, नखरों और टीम में अव्यवस्था फैलाने के कोच रमेश पोवार के आरोपों पर जवाब देते हुए मिताली राज ने कहा, ‘‘यह मेरे जीवन का सबसे काला दिन है.’’ 

  1. टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं खेलीं थी मिताली
  2. हरमनप्रीत और कोच पवार ने बताया था इस रणनीति का हिस्सा
  3. मिताली राज ने लगाए थे उन्हें दरकिनार करने सहित कई आरोप

मिताली ने पहले पोवार पर आरोप लगाया था कि वे उन्हें बर्बाद करना चाहते थे जबकि कोच ने टी20 विश्व कप पर अपनी रिपोर्ट में टूर्नामेंट के दौरान उनके रवैये पर सवाल उठाए. भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया और उसी मैच में मिताली को बाहर किए जाने पर विवाद उठा था.

जीवन का सबसे काला दिन
मिताली ने पोवार के आरोपों पर अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘मैं इन आरोपों से बहुत दुखी और आहत हूं. खेल के प्रति मेरी प्रतिबद्धता और देश के लिये 20 साल खेलने के दौरान मेरी मेहनत, पसीना सब बेकार गया.’’ उसने कहा, ‘‘आज मेरी देशभक्ति पर संदेह किया जा रहा है, मेरे हुनर पर सवाल उठाये जा रहे हैं और मुझ पर कीचड़ उछाला जा रहा है. यह मेरे जीवन का सबसे काला दिन है. ईश्वर मुझे शक्ति दे.’’ 

fallback

मिताली और कोच के बीच के इस विवाद ने भारतीय महिला क्रिकेट को झकझोर दिया है. मिताली ने पहले पोवार को प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी पर पक्षपात का आरोप लगाया. उसने कहा कि डायना ने उनके खिलाफ अपने पद का दुरूपयोग किया जबकि पोवार ने उन्हें अपमानित किया. 

पोवार ने रिपोर्ट में लगाए आरोप
दूसरी ओर पोवार ने अपनी दस पन्ने की रिपोर्ट में विस्तार से जानकारी दी है. इनमें से पांच पन्नों में मिताली के बारे में लिखते हुए उन्होंने कहा कि उसने पारी की शुरूआत करने का मौका नहीं दिये जाने पर दौरा बीच में छोड़ने की धमकी दी थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वह टीम के लिये नहीं बल्कि निजी रिकार्ड के लिए खेलती है. 

fallback
कोच रमेश पोवर ने अपनी रिपोर्ट में मिताली पर कई आरोप लगाए हैं. (फोटो: फाइल /PTI)

पोवार के मुताबिक संन्यास की धमकी दी मिताली ने
पोवार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मिताली ने उन्हें ओपन होने का मौका न मिलने पर महिला वर्ल्ड टी-20 से नाम वापस लेने और संन्यास लेने की धमकी दी थी. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली को कोचों को ब्लैकमेल करना और उन पर दबाव डालना बंद करना चाहिए. उन्हें खुद से पहले टीम के हित को देखना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- मिताली राज ने एडुल्जी और पोवार पर लगाए आरोप, कुछ लोग मुझे बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं

इस पूरे विवाद पर अपना पक्ष रखने के लिए रमेश पोवार बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी और महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम से मिले थे. पोवार ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बोर्ड के दोनों अधिकारियों से मुलाकात की थी. बीसीसीआई सूत्रों ने बताया था, ‘रमेश ने स्वीकार किया कि मिताली के साथ उनके पेशेवर रिश्ते तनावपूर्ण है. पोवार को हमेशा लगा कि वह (मिताली) अलग-थलग रहने वाली खिलाड़ी हैं और उसे संभालना मुश्किल है.’ 
(इनपटु भाषा)

Trending news