इंग्‍लैंड के इस बल्‍लेबाज ने 53 गेंदों पर ठोक दिया शतक, बनाया नया रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1343138

इंग्‍लैंड के इस बल्‍लेबाज ने 53 गेंदों पर ठोक दिया शतक, बनाया नया रिकॉर्ड

वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ इंग्‍लैंड के मोइन अली ने बल्‍लेबाजी का नया रिकॉर्ड बना दिया.

मोइन अली ने जेम्‍स फॉकनर का रिकॉर्ड तोड़ा. (फोटो : आईसीसी)

ब्रिस्‍टल : वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय मैच में इंग्‍लैंड के मोइन अली ने बल्‍लेबाजी का नया रिकॉर्ड बना दिया. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड की टीम ने निर्धारित ओवर में वेस्‍ट इंडीज के सामने 369 रनों का लक्ष्‍य रखा. इसमें सबसे बड़ा योगदान मोइन अली का रहा. मोइन अली ने 53 गेंदों पर शतक ठोक कर नया रिकॉर्ड बना दिया. उन्‍होंने सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए कुल 57 गेंदों पर 102 बनाए. इस क्रम पर इतना तेज शतक बनाने वाले वह दुनिया के पहले बल्‍लेबाज हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के जेम्‍स फॉकनर के नाम है. उन्‍होंने ये रिकॉर्ड 2013 में भारत के खिलाफ बनाया था. फॉकनर ने 57 मैच में शतक बनाया था.

  1. इंग्‍लैंड ने वेस्‍ट इंडीज को 124 रनों से हराया
  2. सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी का नया रिकॉर्ड
  3. मोइन अली के करिअर का तीसरा शतक

इंग्‍लैंड को वेस्‍ट इंडीज को इस मैच में 124 रन से हरा दिया.

मोइन अली की बल्‍लेबाजी

  • मोइन अली ने मैच में 61 रन तो सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए.
  • उन्‍होंने 8 छक्‍के और 7 चौके लगाए.
  • मोइन अली  ने 8 छक्‍के और 2 चौके 14 बॉल में लगाए.
  • यह मोइन अली का तीसरा शतक है.
  • इंग्‍लिश जमीन पर यह सबसे तेज शतक है.
  • मोइन अली ने अपना दूसरा अर्धशतक 12 बॉल में बनाया.

Trending news