चेन्नई सुपर किंग्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और टीम के प्रमोशन के लिए तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के 11वें सीजन का आगाज 7 अप्रैल से होने जा रहा है. अब आईपीएल में बस चंद ही दिन बचे हैं. इसके लिए खिलाड़ियों और टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. कई टीमों ने अपने शिविर शुरू कर दिए हैं, जिनमें खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसके साथ ही टीमें अपनी नई जर्सी और एंथम भी लॉन्च कर रही हैं. इसके साथ ही खिलाड़ियों ने अपने हेयरस्टाइल बदलने के साथ मेकओवर भी शुरू कर दिया है. साथ ही साथ फ्रेंजाइजी अपनी टीमों और खिलाड़ियों के प्रमोशन के लिए अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज भी कर रही हैं. इन एक्टिविटीज में सबसे आगे दो साल के बैन के बाद लौट रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है.
चेन्नई सुपर किंग्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और टीम के प्रमोशन के लिए तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. दो साल के बैन के बाद आईपीएल 2018 में लौट रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना कप्तान बनाया है. ऐसे में धोनी ने भी तैयारी शुरू कर दी है. धोनी ने साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है.
VIDEO: मैदान पर लौटे माही, मारा ऐसा शॉट कि गेंद कार पार्किंग से लानी पड़ी वापस
दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का मकसद एक बार फिर से IPL 2018 का खिताब अपने नाम करना है. ऐसे में खिलाड़ी प्रैक्टिस के साथ-साथ प्रमोशन में भी व्यस्त चल रहे हैं. टीम के प्रमोशन के कई वीडियो सामने आ रहे हैं.
IPL 2018 से पहले बदलेगा धोनी के बालों का रंग, जानिए कैसा होगा स्टाइल
इन प्रमोशनल वीडियोज को चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा, मुरली कार्तिक, ड्वेन ब्रावो दिखाई दे रहे हैं. खिलाड़ी ऑटो से आते हैं और उतरते ही अलग ही अंदाज में डांस करते हैं. हरभजन सिंह बेफ्रिके अंदाज में मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं तो ड्वेन ब्रावो गुलाटी मारते नजर आ रहे हैं.
The yellow brigade put on their dancing shoes
एक दूसरे वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और टीम के बाकी खिलाड़ी मस्ती भरे अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. चेन्नई ने अपने टि्वटर अकाउंट पर खिलाड़ियों के एक विज्ञापन की शूटिंग का वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में धोनी, मुरली विजय, भज्जी और ब्रावो समेत टीम के कई खिलाड़ी मस्ती से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Chennai Super Happy Kings #TrustTheLeader! @themuthootgroup #WhistlePodu pic.twitter.com/OUZ7bM36VV
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2018
ब्रावो बोले- 'CSK मेरा दूसरा घर'
ड्वेन ब्रावो को उनकी पिछली आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी के दौरान रिटेन किया है. चेन्नई टीम, दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल 11 में वापसी कर रही है. ब्रावो ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के दम पर चेन्नई के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. अब एक बार फिर पीली जर्सी में खेलने के लिए ब्रावो काफी उत्साहित हैं और उन्होंने भारत आते ही अपनी टीम के लिए एक प्यारा सा संदेश दिया है.
ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत आने की फोटो शेयर करते हुए कहा कि चेन्नई टीम उनके लिए दूसरे घर जैसी है. उन्होंने लिखा- 'जब आप अपने दूसरे घर चेन्नई सुपर किंग्स में लौटते हो तो काफी खुशी होती है.' इसके साथ ही उन्होंने अपने बैट और किट के स्पॉन्सर्स को भी शुक्रिया अदा किया है.
इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश और रवींद्र टीम की जर्सी पहने खड़े हुए हैं. तीनों के हाथों में एक पारंपरिक वाद्य यंत्र हैं, जिसे तीनों बजा रहे हैं. तीनों खिलाड़ियों के पीछे पारंपरिक वेशभूषा में कुछ लड़कियां डांस करती नजर आ रही हैं.
Start moojik! pic.twitter.com/PjDfPqMDce
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2018
बता दें कि आईपीएल 2018 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 24 खिलाड़ियों को खरीदा है. नीलामी में चेन्नई के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी केदार जाधव रहे, जिन्हें 7.8 करोड़ में खरीदा गया. साथ ही चेन्नई ने नीलामी में राईट टू मैच का प्रयोग करते हुए ड्वेन ब्रावो (6.4 करोड़) और फाफ डुप्लेसिस (1.6 करोड़) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने नीलामी में कुल मिलाकर 73.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम इस प्रकार है:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अम्बाती रायुडु, मुरली विजय, हरभजन सिंह, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, लुंगी एनगीडी, केएम आसिफ, एन जगदीशन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरी, क्षितिज शर्मा और चैतन्य बिश्नोई.