दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में शुमार 'बूम-बूम' अफरीदी को जब एक स्पीच देने के लिए बुलाया गया, तब वे मंच पर आए और उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि सब लोग खिलाखिलाकर हंसने लगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी एक बार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह अपना मजाक बना कर बने हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अफरीदी ने खुद की ही बल्लेबाजी का मजाक उड़ाया और टि्वटर पर जमकर ट्रोल भी हुए. दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में शुमार 'बूम-बूम' अफरीदी को जब एक स्पीच देने के लिए बुलाया गया, तब वे मंच पर आए और उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि सब लोग खिलाखिलाकर हंसने लगे. उनके मजाक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सिर्फ 6 सेकेंड के इस वीडियो में शाहिद कहते नजर आ रहे हैं, 'अस्सलामुअलैकुम... मैं अपनी बैटिंग की तरह ज्यादा टाइम नहीं लूंगा.'
Shahid Afridi to the audience at a recent event "Assalamualaikum, just like my batting I won't take up much of your time" pic.twitter.com/H6L0dNd2Ek
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) September 25, 2017
अफरीदी के इस बयान का कई लोगों ने मजाक उड़ाया तो किसी ने उनका समर्थन किया. कई लोगों ने कहा कि अफरीदी हर मंच पर यही बयान देते रहते हैं.
Hahaha. Such a star
— Gabbbar (@GabbbarSingh) September 26, 2017
Doesnt he says that at almost all functions?
— Stoic (@stoic_00) September 27, 2017
@IssyAkram man like boom boom
— M Abdul Sameeh K (@Mkhan3381582017) September 25, 2017
Lala ji ne baat sacchi ki hy wesy
— Beenish (@dolly_qureshi) September 26, 2017
He was good at team politics & ceeating rift in the team but in real sense he has no political awareness & wisdom
— ALI AJWAD (@TheAvianVet) September 26, 2017
गौरतलब है कि अफीरीदी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, अधिकतर मौकों पर अफरीदी जल्दी ही पवेलियन लौट जाते थे. अफरीदी कई बार बिना खाता खोले ही आउट गुए थे. सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में वह दूसरे नंबर पर आते हैं. अफरीदी 30 बार जीरो पर आउट हुए हैं. पहले नबंर पर श्रीलंका के जयसूर्या हैं जो 34 बार 'जीरो' पर आउट हुए हैं.