पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल पर 10 लाख के जुर्माने के साथ तीन मैचों का प्रतिबंध
Advertisement
trendingNow1344075

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल पर 10 लाख के जुर्माने के साथ तीन मैचों का प्रतिबंध

अकमल पर यह प्रतिबंध नेशनल क्रिकेट अकादमी में कोच मिकी अर्थर से उलझने और मीडिया में कोच पर आरोप लगाने के कारण लगा है.

अकमल दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के टी-20 लीग में नहीं खेल पायेंगे. (फाइल फोटो)

कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज विवादित क्रिकेटर उमर अकमल पर केंद्रीय अनुबंध के उल्लंघन के आरोप में तीन मैचों के प्रतिबंध के साथ दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. पीसीबी ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष नज्म सेठी ने जांच समिति की सिफारिशों की समीक्षा की जिसमें उन्हें केन्द्रीय अनुबंध की धारा 2.2.5, 4.1 तथा 4.4 के तहत दोषी पाया गया था.

प्रतिबंध और जुर्माना के अलावा अकमल को दो माह तक किसी विदेशी लीग में खेलने के लिये जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं दिया जायेगा. दो माह तक निजी लीग में खेलने से लगी प्रतिबंध के कारण वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के टी-20 लीग में नहीं खेल पायेंगे. अकमल पर यह प्रतिबंध नेशनल क्रिकेट अकादमी में कोच मिकी अर्थर से उलझने और मीडिया में कोच पर आरोप लगाने के कारण लगा है.

Trending news