Advertisement
trendingPhotos2146933
photoDetails1hindi

Team India: रोहित समेत टॉप ऑर्डर ने मेहमानों के छुड़ाए छक्के, भारतीय टेस्ट इतिहास में चौथी बार बना ये गजब का रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. इंग्लैंड को 218 रन पर समेटने के बाद पहली पारी में टीम इंडिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर बनाया. इसके साथ ही गजब का रिकॉर्ड भी बना, जो भारत के टेस्ट इतिहास में सिर्फ चौथी बार हुआ है.

टॉप-5 बल्लेबाजों ने ठोके 50+ रन

1/5
टॉप-5 बल्लेबाजों ने ठोके 50+ रन

दरअसल, भारतीय टेस्ट इतिहास में सिर्फ सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआ है, जब किसी एक पारी में भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर बनाया है. धर्मशाला टेस्ट मैच के पहले दिन ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे दिन के पहले सेशन में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपने शतक पूरे किए. रोहित 103 तो शुभमन 110 रन बनाकर आउट हुए. चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने भी अर्धशतक जमाया. सरफराज 56 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे पडिक्कल 65 रन बनाए.

 

सबसे पहले 1998 में हुआ था ऐसा

2/5
सबसे पहले 1998 में हुआ था ऐसा

सबसे पहले यह कमाल 1998 में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता टेस्ट मैच में हुआ था. इस मैच की पहली पारी में भारत के 5 नहीं, बल्कि 6 बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर बनाया था. ओपनर वीवीएस लक्ष्मण और नवजोत सिद्धू ने 95 और 97 रन बनाए. इसके बाद राहुल द्रविड (86 रन), सचिन तेंदुलकर (79 रन), मोहम्मद अजहरुद्दीन (163 नाबाद) और सौरव गांगुली (65 रन) ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50+ स्कोर बनाए थे. 

 

मोहाली में दूसरी बार हुआ कमाल

3/5
मोहाली में दूसरी बार हुआ कमाल

मोहाली (1999) में हुए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में भी भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 1 पारी में 50+ स्कोर बनाया था. इस मैच की भारत की दूसरी पारी में ऐसा हुआ था. सचिन तेंदुलकर (126 रन नाबाद) और राहुल द्रविड़ (144 रन) ने शतक जमाए थे. वहीं, ओपनर देवांग गांधी (75 रन), सदगोप्पन रमेश (73 रन) और सौरव गांगुली (64 रन) ने 50+ स्कोर बनाया था. 

 

2009 में श्रीलंका के खिलाफ

4/5
2009 में श्रीलंका के खिलाफ

2009 में हुए श्रीलंका के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर बनाया था. मुरली विजय (87 रन), वीरेंद्र सहवाग (293 रन), राहुल द्रविड़ (74 रन), सचिन तेंदुलकर (53 रन) और वीवीएस लक्ष्मण (62 रन) में 50+ रन बनाए थे.

 

मजबूत स्थित में भारत

5/5
मजबूत स्थित में भारत

इंग्लैंड को 218 रन पर समेटने के बाद धर्मशाला में भारत के अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतक के अलावा टॉप  ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की बढ़त 200+ रन की कर दी है. इंग्लैंड को इस मैच में वापसी करनी है तो दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा. हालांकि, मौजूदा हालत देखने को भारत की जीत की संभवाना ज्यादा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़