PICS : शिखर धवन ने शायराना अंदाज में दी पत्नी को Marriage anniversary की बधाई
Advertisement
trendingNow1348577

PICS : शिखर धवन ने शायराना अंदाज में दी पत्नी को Marriage anniversary की बधाई

सोमवार, 30 अक्टूबर को शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा की शादी की सालगिरह है. इसी मौके पर उन्होंने ये तस्वीर पोस्ट की.

शिखर धवन और आयशा धवन. फोटो : @SDhawan25

नई दिल्ली : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सक्रिय हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वह अपने फैंस के लिए खुद से जुड़ी कई चीजें शेयर करते रहते हैं. अभी हाल में उन्होंने टीम इंडिया के नेशनल एंथम गाते समय उनके बेटे का वीडियो पोस्ट किया था. सोमवार को उन्होंने अपनी पत्नी और खुद का एक प्यारा फोटो पोस्ट किया. दरअसल सोमवार, 30 अक्टूबर को शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा की शादी की सालगिरह है. इसी मौके पर उन्होंने ये तस्वीर पोस्ट की.

  1. शिखर धवन की 30 अक्टूबर को शादी की पांचवीं सालगिरह
  2. पत्नी आयशा को बधाई देते हुए पोस्ट किया शायराना संदेश
  3. अभी हाल में किया था बेटे जोरावर का प्यारा वीेडियो शेयर

तस्वीर पोस्ट करते हुए शिखर ने अपनी इमोशन को इन शब्दों में बयां किया. हुए पूरे 5 साल हमारी शादी को, लगता है ऐसे कि तुमसे पहले नहीं कोई जिंदगी थी मेरी....

शिखर के इस इमोशनल संदेश पर उनके चाहने वालों ने खूब पसंद किया. शिखर ने इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी एक संदेश दिया.

 

Loved it @aesha.dhawan5

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

शिखर धवन की  तरह इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी आयशा ने भी शिखर धवन को इस दिन के लिए बधाई दी है. उन्होंने इस मौके पर अपनी शादी के पलों को याद किया. विश करते हुए लिखा कि हम दोनों सच्चे दोस्त हैं और हम एक दूसरे को मिले, इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद.

इससे पहले आयशा उस समय चर्चा में आई थीं, जब उनकी तबीयत खराब होने के कारण शिखर ने श्रीलंका का दौरा बीच में छोड़ दिया था.  

कुछ दिन पहले शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में शिखर धवन का बेटा जोरावर मैच देख रहा है. यह वीडियो मैच की शुरुआत का है, जिसमें टीम इंडिया राष्ट्रगान गा रही है. जोरावर टेलीविजन में राष्ट्रगान गाती टीम इंडिया के बीच अपने पापा (शिखर धवन) को ढूंढने की कोशिश करता है.

 VIDEO : पापा को टीवी में ढूंढ रहा था जोरावर, यह देख भर आया 'गब्बर' का दिल

जैसे ही टीवी में कैमरा जूम होता और शिखर धवन दिखाई देते हैं. जोरावर खुशी से उछल पड़ता है और पापा... मेरे पापा... चिल्लाने लगता है. जोरावर अपने पापा को देखकर बहुत खुश होता है, लेकिन इस वीडियो को देखकर टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन की आंखें नम हो गईं.

Trending news