तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली : टेस्ट सीरीज में मेहमान श्रीलंका टीम को 1-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में रविवार को खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया धर्मशाला पहुंच गई है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में रहेगी.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को वनडे और टी20 से आराम दिया गया है. इसलिए कमान रोहित शर्मा संभालेंगे.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. दूसरा वनडे मैच मोहाली में और तीसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी. श्रीलंका की टीम भी धर्मशाला पहुंच चुकी है.