टीम इंडिया मेहमान टीम को तीसरे मैच में कोई मौका नहीं देना चाहती.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया मेहमान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम वन डे मैच कानपुर में खेलेगी. हालांकि सीरीज से पहले अनुमान था कि टीम इंडिया एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को पटखनी दे देगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मुंबई में हुए पहले ही मुकाबले में कीवी टीम ने विराट की टीम को 6 विकेट से हराकर सनसनी मचा दी. मुंबई में विराट कोहली ने अपने 200वें मैच में शतक बनाया. लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की शानदार पारियों के आगे विराट की शतकीय पारी बेकार हो गई.
हालांकि पुणे में खेले गए दूसरे वन डे मैच में टीम इंडिया लय में लौटी और न्यूजीलैंड को हराकर अपना हिसाब किताब बराबर कर लिया. सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है. अब निगाहें कानपुर में होने वाले तीसरे वनडे मैच में पर टिक गई हैं. हालांकि मेहमान टीम जिस तरह से अभी खेली है, उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि मुकाबला रोमांचक होगा.
यही कारण है कि टीम इंडिया मेहमान टीम को अब कोई मौका नहीं देना चाहती. इसलिए विराट एंड कंपनी ने इस मैच की जमकर तैयारी कर रहे हैं. इंडियन क्रिकेट टीम के पेज पर भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं.
इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी जिम के अंदर जमकर पसीना बहा रहे हैं.
तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि मैं अपना बेस्ट देने के लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हूं. भारतीय टीम अगर इस सीरीज को जीतती है तो वह घर में लगातार सातवीं सीरीज जीतेगी. वहीं अगर न्यूजीलैंड इस श्रंखला को जीतती है तो वह भारत में चार दशक बाद कोई सीरीज जीतेगी.