PICS : उसेन बोल्ट को मिला उनका पहला प्यार, बल्लेबाजी में दिखाए दो-दो हाथ
Advertisement
trendingNow1352336

PICS : उसेन बोल्ट को मिला उनका पहला प्यार, बल्लेबाजी में दिखाए दो-दो हाथ

ऑस्ट्रेलिया में हैं, उसेन बोल्ट और वहां के क्रिकेट मैदान में दिखा रहे हैं अपनी बल्लेबाजी के जौहर.

फोटो : ट्विटर/Usain St. Leo Bolt‏

नई दिल्ली : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धावक, जिन्होंने अपनी दौड़ने की असीम शक्ति से इंसानी शरीर की क्षमताओं के तमाम पैरामीटर ध्वस्त कर दिए. उनके बारे में कहा गया कि वह इस धरती पर सबसे तेजी से दौड़ने वाले इंसान हैं. यहां तक कि उनके शरीर की तुलना एक बार चीते की रफ्तार से भी की गई. 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में जब वह ट्रैक पर उतरते तो दुनिया दीवानी हो जाती. लेकिन वही उसेन बोल्ट जब बल्लेबाजी करने के लिए उतर जाएं तो आप क्या कहेंगे.  

  1. ऑस्ट्रेलिया में हैं इस समय उसेन बोल्ट
  2. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं
  3. 23 नवंबर से शुरू हो रही है एशेज
     

उसेन बोल्ट आपको इन दिनों क्रिेकेट के मैदान में अपने पुराने प्यार के साथ दिखाई दे रहे हैं. यानी क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं. क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ बोल्ट बल्लेबाजी के जौहर दिखा रहे हैं. वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं.

आप ज्यादा चौंके इससे पहले हम आपको बता दें कि बोल्ट इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हैं. 23 नवंबर से एशेज शुरू हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार सीरीज जीतने की पूरी कोशिश कर रही है. ऐसे में वह हर तरीका आजमा रही है. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने साथ दुनिया के सबसे तेज धावक को जोड़ा है.

fallback
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धावक बोल्ट इस समय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. फोटो : ट्विटर/Usain St. Leo Bolt

उसेन बोल्ट ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल नहीं हैं, वह टीम के खिलाड़ियों को रनिंग के टिप्स दे रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इसमें उन्होंने क्रिकेट को अपना पहला प्यार बताया है.

इन तस्वीरों में वह बल्लेबाजी करते हुए भी दिख रहे हैं. यहां आपको बता दें कि बोल्ट एक धावक बनने से पहले क्रिकेटर ही बनना चाहते थे.

Trending news