अंडर-19 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है.
Trending Photos
कराची : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए आज यहां कहा कि पाकिस्तानी प्रतिभाओं में निखार लाने के लिये द्रविड़ जैसे कोच की जरूरत है. अंडर-19 विश्व कप में भारत से मिली करारी शिकस्त पर पाकिस्तान की आलोचना करते हुये राजा ने कहा वह हार के अंतर से आश्चर्यचकित है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का कोई आश्चर्य नहीं था कि भारतीय युवा दबाव की स्थिति को झेलने के लिए बेहतर तरीके से तैयार थे.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खेल से काफी प्रभावित हूं. उनके पास शुभमान गिल और दूसरे शानदार खिलाड़ी है. उन्हें इतने प्रभावी तरीके से तैयार करने के लिये द्रविड़ को श्रेय देना चाहिए.’’ राजा ने कहा कि भारतीय युवाओं के लिए द्रविड़ की तरह कोच और मेंटर मिलना बड़ी बात है. उन्होंने कहा, ‘‘ वे उनसे इतना कुछ सीखते है, सिर्फ क्रिकेट ही नहीं पर दूसरी चीजें भी. खुद को कैसे पेश करे और कैसे खेल के बारे में कैसे सोच विस्तृत करें.’’
स्पॉट फीक्सिंग में दोबारा फंस सकते हैं सलमान बट, आईसीसी कर रही है जांच
इससे पहले भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सलाह दी थी कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नक्शेकदम पर चलते हुए अंडर-19 टीम के लिए राहुल द्रविड़ जैसे सम्मानित पूर्व क्रिकेटर को नियुक्त करे. पाकिस्तान इस महीने न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप की तैयारी कर रहा है और ऐसे में राजा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पीसीबी को राष्ट्रीय जूनियर टीम के साथ पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को नियुक्त करने पर विचार करना चाहिए जो प्रतिष्ठित और सम्मानित हो जैसा राहुल द्रविड़ (भारत के अंडर-19 और ए कोच) के रूप में भारत ने किया है.’
इंडिया के इन खिलाड़ियों पर रहेगी U-19 वर्ल्डकप फाइनल में सबकी निगाहें
राजा ने कहा कि युवा स्तर पर प्रतिभा की पहचान और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना टीम की उपलब्धियों से अधिक महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि जीतना प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करना और फिर उन्हें निखारने जितना महत्वपूर्ण है. भारत को राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी का फायदा मिले जो युवाओं के आदर्श हैं.’
SAvsIND: धोनी के पास दो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, स्पेशल लिस्ट में होंगे शामिल
राजा ने कहा कि जब युवाओं के पास द्रविड़ जैसा अध्यापक और मेंटर होता है तो वह काफी कुछ सीखता है और बेहतर व्यक्ति और खिलाड़ी बनता है. इससे पहले एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ की तारीफ की थी. मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. इसके बाद इसे क्रिकेट फैंस ने जमकर सराहा था.