रणजी ट्रॉफी : बड़ौदा को ओडिशा के खिलाफ ड्रा मैच से मिले तीन अंक
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : बड़ौदा को ओडिशा के खिलाफ ड्रा मैच से मिले तीन अंक

 रणजी ट्राफी ग्रुप सी में ओड़िशा और बड़ौदा के बीच मैच ड्रा रहा. 

रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा को पहली पारी में बढ़त के आधार पर मिले तीन अंक (प्रतीकात्मक फोटो)

वडोदरा : बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज आदित्य वाघमोड़े (नाबाद 101) और कप्तान दीपक हुड्डा (नाबाद 100) के शतक और दोनों के बीच नाबाद 173 रन की साझेदारी सोमवार को ड्रा छूटे रणजी ट्राफी ग्रुप सी के मैच में ओड़िशा के खिलाफ आखिरी दिन के खेल का मुख्य आकर्षण रही. पहली पारी में बढ़त के आधार पर बड़ौदा को इस मैच से तीन अंक मिले  तो वही ओड़िशा को एक अंक से संतोष करना पड़ा.

  1. बड़ौदा को तीन अंक मिले, ओड़िशा को एक अंक मिला
  2. बड़ौदा की ओर से वाघमोड़े और कप्तान  हुड्डा  के शतक
  3. 173 बनाने वाले ओड़िशा के सेनापति मैन ऑफ द मैच रहे. 
  4.  

बड़ौदा ने पहली पारी में 503 रन बनाये थे जिसके जवाब में आज ओड़िशा की टीम 445 रन पर सिमट गयी. दिन की शुरुआत ओड़िशा ने पहली पारी में पांच विकेट पर 316 रन से आगे खेलना शुरू किया. कल के नाबाद बल्लेबाज शुभ्राशु सेनापति (173) और विकटकीपर बल्लेबाज राजेश धुपर (86) ने 150 रनों की साझेदारी कर टीम को मुकाबले में बनाये रखा.

यह भी पढ़ें : कौन हैं भुवनेश्वर की जगह टीम इंडिया में जगह पाने वाले विजय शंकर

लेकिन सेनापति के आउट होने के बाद ओड़िशा की पारी बिखर गयी और पूरी टीम 166 ओवर में 445 रन पर पवेलियन लौट गयी. पहली पारी के आधार पर ओड़िशा 58 रन से पिछड़ गयी. बड़ौदा की ओर से स्वप्निल सिंह (50 रन पर पांच विकेट) ने आज पांचो विकेट झटक कर ओड़िशा को बढ़त लेने से रोका. ओड़िशा के सेनापति मैन ऑफ द मैच रहे.
रणजी ट्राफी के छठे चरण के बाद बड़ौदा के पांच मैचों में 10 अंक हो गये है तो वही इतने ही मैचों में ओड़िशा के छह अंक है.
(इनपुट भाषा)

Trending news