PICS : 1983 के वर्ल्ड कप हीरोज के संघर्ष को सुनकर रोमांचित हो उठे रणवीर सिंह
Advertisement
trendingNow1343684

PICS : 1983 के वर्ल्ड कप हीरोज के संघर्ष को सुनकर रोमांचित हो उठे रणवीर सिंह

दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.  इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका के लिए कबीर ने रणवीर सिंह का चयन किया है. 

1983 विश्व कप की जीत पर बनने वाली फिल्म महान क्रिकेट कहानी से बढ़कर (PIC : IANS)

मुंबई : जाने-माने फिल्म निर्देशक कबीर खान अब अपनी आगामी फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह उनके करियर की बेहतरीन कहानियों में से एक है. कबीर 1983 में पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं और उन्होंने इसकी पटकथा का काम पूरा कर लिया है. बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि 1983 क्रिकेट विश्व कप की जीत पर बनने वाली आगामी फिल्म एक महान क्रिकेट कहानी से बढ़कर है. रणवीर को कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में पहला विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव के किरदार में देखा जाएगा.

  1. भारत ने 1983 में विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को मात दी थी 
  2. यह फिल्म कपिल देव की बायोपिक नहीं है
  3. इस फिल्म में 1983 विश्व कप पर आधारित है

अभिनेता ने बुधवार को कहा, "हमारी पीढ़ी के लिए क्रिकेट का खेल हमेशा से बड़ा रहा है, लेकिन पहले यह इतना लोकप्रिय नहीं था. कबीर ने जब मुझे इसकी कहानी बताई, तो मैं काफी हैरान रह गया. मैं यह जानकर हैरान था कि भारतीय क्रिकेट टीम को इस स्तर तक पहुंचने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. एक बड़ी क्रिकेट कहानी से बढ़कर यह संघर्ष की कहानी है." 

fallback

इस कार्यक्रम में रणवीर सिंह ने इस बात का भी खुलासा किया कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ के कारण वह अभिनेता बने. रणवीर ने कहा कि सातवीं कक्षा में 46 गेंदों में 71 रन बनाने के बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ अमरनाथ की क्रिकेट अकादमी में प्रवेश करने की कोशिश की. 

fallback

अभिनेता ने कहा कि उनके मित्र खेल के लिए काफी गंभीर रहते थे और परीक्षण के लिए समय पर पहुंचते थे. उन्हें जब देरी हो जाती थी, तो वह मोहिंदर अमरनाथ को पिच पर मौजूद पाते थे. उनकी एक ऐसी आभा थी जिसे एक मील पहले से देखा जा सकता था.

fallback

रणवीर ने कहा कि मोनिंदर से उन्होंने पूछा कि वह क्या करें और उनके निर्देश के अनुसार, उन्होंने वैसा ही किया, लेकिन परीक्षण में असफल हो गए और इस असफलता के कारण आज वह अभिनेता बनकर सबसे सामने मौजूद हैं. 

fallback

एक बयान में कबीर ने कहा, "1983 में एक बालक के रूप में जब मैंने भारत को यह विश्व कप जीतते हुए देखा, तब मुझे इसका अहसास नहीं था कि यह जीत भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल देगी. एक निर्देशक के रूप में मैंने अब तक जितनी भी बेहतरीन कहानियों पर काम किया है, यह उनमें से एक है."

fallback
1983 वर्ल्ड कप के नायक

दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.  इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका के लिए कबीर ने रणवीर सिंह का चयन किया है. 

fallback

कप्तान के रूप में 1983 में भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप का खिताब दिलाने वाले दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने कहा कि अंग्रेजी न जानने पर लोगों ने उनके कप्तान होने पर सवाल उठाए थे. कपिल ने एक समारोह में अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए इस बात का खुलासा किया. 

fallback

दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, "मैं कृषि पृष्ठभूमि से था और मेरे साथी खिलाड़ी सुसंस्कृत (कल्चर्ड) परिवारों से थे. मेरे लिए यह मेरे जीवन का हिस्सा बन गया था, जो मेरे व्यवहार में नजर आता था."

fallback

कपिल ने कहा, "हमने जब खेलना शुरू किया, तो अधिकतर लोग अंग्रेजी में बात करते थे, हिंदी में नहीं. मुझे जब कप्तान बनाया गया, तो लोगों ने कहा कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती और मुझे कप्तान नहीं होना चाहिए. इसकी प्रतिक्रिया में मैंने कहा कि आप किसी को अंग्रेजी में बात करने के लिए ऑक्सफोर्ड से ले आइए और मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा."

fallback

1983 विश्व कप की यादों को ताजा करते हुए कपिल ने कहा कि शुरू में हममें आत्मविश्वास की कमी थी, लेकिन कुछ मैचों में मिली जीत ने हमारे आत्मविश्वास को मजबूत कर दिया. कपिल ने कहा, "हमने 1983 में शानदार प्रदर्शन किया. यह सच है कि हम मानसिक तौर पर मजबूत नहीं थे, लेकिन कुछ मैच जीतने के बाद हमारा आत्मविश्वास बढ़ गया. 1983 में आखिरकार हमने खिताबी जीत हासिल की."

इस बारे में बताते हुए कबीर ने कहा, "यह खुशी की बात है कि रणवीर इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाएंगे. जब मैंन इस फिल्म की पटकथा को अंतिम रूप देना शुरू किया था, तब से ही मेरे मन में इस किरदार के लिए रणवीर का ही नाम था."

कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हुए सबसे महत्वपूर्ण घटना पर रोशनी डालेगी. इस फिल्म के बाकी किरदारों को निभाने के लिए कलाकारों की खोज जारी है.

(सभी तस्वीरें IANS से साभार)

Trending news