जहां रवि शास्त्री की कोचिंग पर उठ रहे सवाल, वहीं राहुल द्रविड़ पेश कर रहे मिसाल
Advertisement
trendingNow1433202

जहां रवि शास्त्री की कोचिंग पर उठ रहे सवाल, वहीं राहुल द्रविड़ पेश कर रहे मिसाल

राहुल द्रविड़ की इस सादगी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है. 

राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर पेश की मिसाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी, टीम इंडिया की बल्लेबाजी और कोच रवि शास्त्री की कोचिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच लगातार हारने के बाद ना सिर्फ दिग्गज बल्कि सोशल मीडिया पर भी टीम इंडिया की जमकर आलोचना की जा रही है. ऐसे में इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ ने एक शानदार मिसाल पेश की है, जिसकी हर जगह तारीफ की जा रही है. कमेंटेटेर आकाश चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडिया ए के साथ राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राहुल द्रविड़ को हर कोई सलाम कर रहा है. क्रिकेट की दुनिया में ‘श्रीमान भरोसेमंद’, ‘संकटमोचक’ और ‘भारत की दीवार’ जैसे कई विशेषणों से नवाजे गए राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर से साबित करके दिखाया है कि वह 'डाउन टू अर्थ' हैं. 

  1. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट में 13288 रन हैं 
  2. द्रविड़ ने 344 वनडे मैचों में 10889 रन बनाए हैं
  3. राहुल द्रविड़ इंडिया ए के हेड कोच हैं

दरअसल, आकाश चोपड़ा ने इंडिया ए के खिलाड़ियों के साथ राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में कुछ खिलाड़ी आगे कुर्सियों पर बैठे हुए हैं, जबकि कोच राहुल द्रविड़ पीछे की लाइन में एक किनारे पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. 

आकाश चोपड़ा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- मेरे रणजी और इंडिया ए के सभी कोच हमेशा आगे की लाइन में बैठते थे.... राहुल द्रविड़... सम्मान... खिलाड़ी पहले... लीजेंड... टॉपमैन... ‬#picoftheday 

 

‪All my Ranji/India-A coaches would always sit in the first row... #Dravid #Respect #PlayersFirst ‬#picoftheday #legend #topman

A post shared by Aakash Chopra (@cricketaakash) on

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है. जब राहुल द्रविड़ ने इस तरह की मिसाल पेश की है. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंडर-19 टीम ने चौथी बार वर्ल्डकप अपने नाम किया. इसके बाद बीसीसीआई ने मुख्य कोच, सहायक कोच और टीम के खिलाड़ियों के लिए इनामी रकम का ऐलान किया था. इस पर कोचिंग स्टॉफ को दी जाने वाली ईनामी रकम में अंतर को लेकर राहुल द्रविड़ ने नाखुशी जाहिर की थी. उन्होंने मांग की थी कि ईनाम के तौर पर दी जाने वाली इनामी राशि सभी को बराबर दी जाए. अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को 50 लाख, स्पोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 30 लाख और टीम के हर मेंबर को 30 लाख रुपए इनाम की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद राहुल द्रविड़ ने इस पर अपनी नाखुशी जाहिर की थी. उन्होंने बोर्ड से अनुरोध किया था कि इनामी राशि में भेदभाव नहीं होना चाहिए. 

आईपीएल में भी आम लोगों के साथ बैठे नजर आए राहुल द्रविड़
आईपीएल 2018 बेंगलुरु और कोलकाता के बीच खेले गए मैच को देखने के लिए राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ आए थे. यहां एक बार फिर से राहुल द्रविड़ ने अपनी सादगी से सभी का दिल जीत लिया. यहां उन्होंने कोई स्पेशल ट्रीटमेंट न लेते हुए स्टेडियम में आम दर्शकों के साथ बैठकर मैच देखा. बता दें कि राहुल द्रविड़ आईपीएल में बेंगलुरु टीम के सबसे पहले कप्तान थे. बावजूद इसके उन्होंने कोई वीआईपी या स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं लिया था. 

 

Spotted a certain someone in the crowd #VIVOIPL #RCBvKKR

A post shared by IPL (@iplt20) on

एग्जीबिशन देखने के लिए पब्लिक के साथ लाइन में लगे
पिछले साल भी राहुल द्रविड़ की कुछ सादगी भरी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थीं, जब वह अपने बच्चों के साथ एक साइंस एग्जीबिशन देखने पहुंचे थे. यहां वह बाकी लोगों की तरह लाइन में खड़े नजर आए. यहां उन्होंने बिल्कुल एक सामान्य नागरिक की तरह अपनी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया. इस दौरान उन्होंने किसी तरह के सेलिब्रिटी ट्रीटमेंट, कैमरा या बॉडीगार्ड का कोई रौब नहीं दिखाया. वह आम लोगों की तरह वह लाइन में खड़े हुए और अपना नंबर आने पर ही एंट्री ली. यह फोटोज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गए थे. लोगों ने इस तस्वीर को रिट्वीट करके द्रविड़ की सादगी की तारीफ की थी.

बता दें कि भारतीय टीम के एक महान बल्लेबाज और 'द वॉल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने टेस्ट और वनडे दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है. वह वैकल्पिक विकेटकीपर भी रहे. 1996 में राहुल ने टेस्ट में डेब्यू किया और 2012 में उन्होंने अपना अंतिम मैच खेला था. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट में 13288 रन हैं और उन्होंने 344 वनडे मैचों में उन्होंने 10889 रन बनाए हैं.

Trending news