ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर बोला रोहित का बल्ला, विव रिचर्ड्स की बराबरी पर पहुंचे
Advertisement
trendingNow1344126

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर बोला रोहित का बल्ला, विव रिचर्ड्स की बराबरी पर पहुंचे

इस सीरीज में भी रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है.

ऑस्ट्रलिया के खिलाफ रोहित वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं. फोटो : बीसीसीआई

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोलता है. इस सीरीज में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक बनाने का कमाल भी दिखा चुके हैं. पांचवें वनडे में उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए जैसे ही छठा रन बनाया, उन्होंने भारत में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे कर लिए. ये कारनामा उन्होंने 42 मैचों में किया. एक देश में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने के मामले में वह इसके साथ ही विव रिचर्ड्स की बराबरी पर आ गए. एक देश में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के डेसमंड हेंस हैं.

  1. 42वें मैच में रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया
  2. भारत में वह 2000 रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं
  3. विश्व क्रिकेट में ये रिकॉर्ड डेसमंड हेंस के नाम है

डेसमंड हैंस ने वेस्ट इंडीज में 36 मैचों में सबसे तेजी से 2000 रन बनाए. हाशिम अमला ने 38 मैचों में 2000 रन बनाए. विव रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया में 42 मैचों में 2000 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : बुमराह ने लिया सांसें रोक देने वाला कैच, हाथों से फिसली बॉल को नहीं छूने दी जमीन

हालांकि रोहित शर्मा भारत में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. रोहित ने 42 पारियों में 2000 रन पूरे किए. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 45 पारियों में 2000 रन बनाए. विराट कोहली ने 46 पारियों में 2000 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : जो रूट ने विराट कोहली और डेविड वार्नर का ये रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा के नाम भारतीय जमीन पर इससे पहले 42 मैचों की 41 पारियों में 55.33 की औसत से 1,992 रन दर्ज थे. रोहित ने अब तक अपने कुलों रनों में से भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रन बनाए हैं. रोहित ने वहां पर वनडे में 1,143 रन बनाए हैं.

Trending news