रोहित शर्मा ने रोनाल्डो के Ex क्लब रियल मैड्रिड से किया सवाल, क्या मिलेगा कोई जवाब?
Advertisement
trendingNow1463597

रोहित शर्मा ने रोनाल्डो के Ex क्लब रियल मैड्रिड से किया सवाल, क्या मिलेगा कोई जवाब?

भारतीय टीम के सुपरस्टार रोहित शर्मा भी उन लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं जो रियल मैड्रिड के प्रेजीडेंट के खिलाफ शोर मचा रहे हैं. 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रियल मैड्रिड छोड़ने से नाराज हैं रोहित शर्मा (PIC : IANS)

नई दिल्ली: हाल ही में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह किसी भी क्लब के लिए सबसे ज्यादा जरूरी नहीं है. फीफा वर्ल्ड कप के बाद रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड क्लब छोड़ दिया था और पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले उनसे सिर्फ एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि उन्होंने रियल मैड्रिड के प्रेजिडेंट फ्लोरेंटिनो परेज को क्यों छोड़ा? इस कड़ी में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने भी रियल मैड्रिड क्लब के प्रेजीडेंट फ्लोरेंटिनो परेज से सवाल पूछा है.अपने फैन्स के इस सवाल का जवाब देते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके रियल मैड्रिड छोड़ने की एक बड़ी वजह फ्लोरेंटिनो परेज हैं. हालांकि, रियल मैड्रिड क्लब के साथ रोनाल्डो के करियर ने सफलता के नए आयाम छुए. 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा, क्लब में रहते हुए मुझे महसूस हो रहा था कि प्रेजिडेंट अब मुझे उस तरह ट्रीट नहीं करते जिस तरह पहले किया करते थे. रोनाल्डो ने यह इंटरव्यू एक फ्रांसीसी पत्रिका को दिया है. उन्होंने कहा, पहले चार पांच साल मुझे लगता था कि मैं रोनाल्डो हूं, लेकिन बाद में स्थितियां बदलने लगीं. प्रेजीडेंट मेरी तरफ ऐसे देखते थे मानो कह रहे हों कि मैं इस क्लब के लिए जरूरी नहीं रह गया हूं. यही वजह थी जिसने मुझे क्लब छोड़ने के लिए बाध्य किया. 

अब भारतीय टीम के सुपरस्टार रोहित शर्मा भी उन लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं जो रियल मैड्रिड के प्रेजीडेंट के खिलाफ शोर मचा रहे हैं. ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे का 21वां शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने भी टि्वटर पर परेज से सवाल पूछा. उन्होंने अपने टि्वटर पर इस खबर की कटिंग लगाते हुए लिखा है- आप रियल मैड्रिड के साथ क्या कर रहे हैं मिस्टर परेज? 

fallback

बता दें कि रोहित शर्मा भी दूसरे फैन्स की तरह रियल मैड्रिड क्लब और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन हैं. उन्हें भी रोनाल्डो के रियल मैड्रिड छोड़ने का अफसोस हुआ है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि रोनाल्डो उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में हैं. रोनाल्डो ने 2014 में अपने एक ट्वीट में विराट का जिक्र किया था.

इसके बाद विराट कोहली ने उनका शुक्रिया अदा किया था. 

fallback

बता दें कि  स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के डिफेंडर नाचो ने माना कि पुर्तगाल के करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब के लिए बहुत कुछ किया, जिस कारण वह उनके शुक्रगुजार हैं. 'गोल डॉट कॉम' के अनुसार, रोनाल्डो 2018-19 सीजन की शुरुआत से पहले समर ट्रांसफर विंडो के दौरान इटली के मौजूदा चैम्पियन युवेंतस में शामिल हुए थे. नाचो ने कहा था, "यह हमारे मुश्किल विषय है. मैं पहले कई बार कहा है कि अगर यह हम पर होता हम रोनाल्डो को अपनी टीम में ही रखते, क्योंकि वह कई वर्षों से हमारे साथ थे और वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो अंतर ला सकते हैं."

उन्होंने कहा, "इस स्थिति में हालांकि, हम रोनाल्डो को लेकर निराश नहीं हो सकते, क्योंकि उन्होंने खुद जाने का फैसला किया है. उन्होंने क्लब के लिए जो किया उसे लेकर हम उनके शुक्रगुजार हैं. मैं रोनाल्डो को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं."

Trending news