VIDEO : रोहित शर्मा ने जड़ा ऐसा छक्का, आसमां ताकते रह गए 'कंगारू'
Advertisement
trendingNow1343202

VIDEO : रोहित शर्मा ने जड़ा ऐसा छक्का, आसमां ताकते रह गए 'कंगारू'

केन रिचर्डसन की गेंद पर रोहित शर्मा ने 103 मीटर लंबा छक्का जड़ा और गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया. इसके बाद अंपायर को नई बॉल मंगानी पड़ी.

 रोहित शर्मा ने जड़ा 103 मीटर लंबा छक्का (Screen Grab)

नई दिल्ली : ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर जरूरत के समय टीम इंडिया के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे भारत ने तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल करने के साथ आईसीसी टीम रैकिंग में भी नंबर एक स्थान हासिल किया. रोहित शर्मा (62 गेंदों पर 71 रन) और मुंबई के उनके साथी अंजिक्य रहाणे (76 गेंदों पर 70 रन) ने पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई, लेकिन वह पांड्या थे जिन्होंने भारत को मुकाम तक पहुंचाया. इस ऑलराउंडर ने चौथे नंबर पर उतरने के बाद 72 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. इससे भारत ने 47.5 ओवर में पांच विकेट पर 294 रन बनाकर अपना विजय अभियान जारी रखा.

  1. रोहित शर्मा ने शानदार 71 रनों की पारी खेली
  2. रोहित शर्मा ने 42 गेंदों में 33वां वनडे अर्धशतक जड़ा 
  3. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए

रोहित और पांड्या ने वीरेंद्र सहवाग की इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में खेली गई 219 रन की पारी के कुछ रंग दिखाए. रोहित ने पैट कमिंस की शॉर्ट पिच गेंद लॉन्ग लेग पर छह रन के लिए भेजने के बाद नाथन कूल्टर नाइल के अगले ओवर में लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया. पहले बदलाव के रूप में आए केन रिचर्डसन पर जड़ा गया उनका शानदार शॉट स्टेडियम से बाहर चला गया. एश्टन एगर पर छक्के से उन्होंने अपना 33वां अर्धशतक पूरा किया. 

रोहित जब 67 रन पर थे तब कामचलाऊ विकेटकीपर पीटर हैंडसकांब ने उनका कैच छोड़ा था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा एऔर कूल्टर नाइल की गेंद को पुल करके मिडविकेट पर हवा में लहराता हुआ कैच दे बैठे. रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. 

पैट कमिंस की  शॉर्ट पिच गेंद लॉन्ग लेग पर रोहित ने पहला छक्का जड़ा. 

नाथन कूल्टर नाइल के अगले ओवर में रोहित ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया.

केन रिचर्डसन की गेंद पर रोहित शर्मा ने 103 मीटर लंबा छक्का जड़ा और गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया. इसके बाद अंपायर को नई बॉल मंगानी पड़ी.

एश्टन एगर की गेंद पर रोहित ने चौथा छक्का जड़ा और 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह रोहित के वनडे करियर का 33वां अर्धशतक था.

भारत की जीत की नींव हालांकि गेंदबाजों ने रख दी थी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत का खास फायदा नहीं उठाने दिया. एरोन फिंच की 125 गेंदों पर 124 रन की पारी और कप्तान स्टीव स्मिथ (63) के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय 350 रन तक पहुंचने की स्थिति में दिख रही थी लेकिन उसकी टीम आखिर में छह विकेट पर 293 रन ही बना पाई. फिंच ने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के शामिल हैं.

भारत ने इस तरह से जून 2016 से लेकर लगातार छठी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती. इससे आईसीसी टीम रैंकिंग में उसके 120 अंक हो गए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका (119) को पीछे छोड़कर शीर्ष पर काबिज हो गया है.भारतीय टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर एक पर है. यही नहीं भारत ने होल्कर पर अपना अजेय रिकॉर्ड भी बरकरार रखा. उसने यहां खेले गए सभी पांचों वनडे और एक टेस्ट में जीत दर्ज की है. 

Trending news