Rohit Sharma: रोहित शर्मा का लंदन में बड़ा कारनामा, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड
Advertisement

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का लंदन में बड़ा कारनामा, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) मैच में बड़ा मुकाम हासिल किया. लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर रोहित ने एक मामले में महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ा.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का लंदन में बड़ा कारनामा, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

Rohit Sharma Record, WTC Final-2023: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) खेल रही है. इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महान सचिन तेंदुलकर को एक मामले में पीछे छोड़ दिया.

भारत को मिला 444 रन का टारगेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) अब अंतिम पड़ाव पर है. इस मुकाबले में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी. इससे टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन का टारगेट मिला. कप्तान रोहित ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी शुरुआती पारी में 469 रन बनाए थे जिसके बाद भारत की पारी 296 रन पर खत्म हुई. 

सचिन को छोड़ा पीछे

इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले के चौथे दिन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया. वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने पेसर मिचेल स्टार्क के पारी के 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर फाइन लेग दिशा में छक्का जड़ा और सचिन को पछाड़ दिया. 

टॉपर हैं सहवाग

रोहित के नाम अब टेस्ट फॉर्मेट में कुल 70 छक्के हो गए हैं. महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम इस लंबे फॉर्मेट में 69 छक्के दर्ज हैं. लिस्ट में टॉप पर नाम पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग का आता है. सहवाग ने टेस्ट करियर में 90 छक्के जड़े. दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (78 छक्के) हैं. रोहित इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

Trending news