T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में देंगे सरप्राइज, आखिर क्यों चुने चार स्पिनर्स? ऑफ स्पिनर की सुलझाई गुत्थी
Advertisement
trendingNow12231962

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में देंगे सरप्राइज, आखिर क्यों चुने चार स्पिनर्स? ऑफ स्पिनर की सुलझाई गुत्थी

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में महज 1 महीने का समय बचा हुआ है. टीम इंडिया का ऐलान 30 अप्रैल को बीसीसीआई ने कर दिया था. लेकिन टीम को लेकर कई सवाल लगातार उठ रहे थे. इनमें से एक चार स्पिनर्स का भी सवाल था जो रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लियर कर दिया है. 

 

Rohit and Agarkar

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है. BCCI ने 30 अप्रैल को उन 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जो वर्ल्ड कप की चुनौती स्वीकार करने को तैयार हैं. टीम का ऐलान होते ही सवालों की बौछार हो गई, कोई रिंकू सिंह के बारे में पूछता दिखा तो किसी ने चार स्पिनर्स पर सवाल खड़ा कर दिया. अब 2 दिन बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कई सवालों का निष्कर्ष निकाल दिया है. इस बीच हिटमैन ने चार स्पिनर्स की भी गुत्थी सुलझा दी है. लेकिन उन्होंने एक सवाल को राज ही रखा है. 

मैं इसका कारण नहीं बाताउंगा: रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय स्क्वाड में चार स्पिनर्स हैं. जिसमें युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. जब हिटमैन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं टीम में 4 स्पिनर चाहता था. मैं इसका कारण यहां नहीं बताऊंगा, मैं आपको यूएसए में बताऊंगा.' ऑफ स्पिनर टीम में शामिल करने को लेकर रोहित ने कहा, 'हमने एक ऑफ स्पिनर जोड़ने के विकल्प पर चर्चा की. दुर्भाग्य से वाशी (वाशिंगटन सुंदर) ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. यह एश (अश्विन) और अक्षर के बीच था. हमने सोचा कि 2 बचे हैं आर्म स्पिनर, और वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, वह एक बहुत अनुभवी खिलाड़ी भी हैं.'

प्लेइंग-XI में किसकी बन सकती है जगह? 

रोहित शर्मा ने प्लेइंग-XI में जगह को लेकर कहा, 'हम वेस्टइंडीज की पिचों को देखकर चार स्पिनर्स टीम में चाहते हैं. अब वहां जाकर देखेंगे कि कौन खेलता है और कौन नहीं. हो सकता है कि हम चारों स्पिनर को टीम में रखें. यह भी हो सकता है कि चहल और कुलदीप साथ खेलेंगे. इसके अलावा यह भी संभव है कि कुलदीप के साथ अक्षर और जडेजा रहे या चहल के साथ अक्षर और जडेजा रहे.'

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज। 

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

Trending news