इस जीत में भारत की ओर से आर अश्विन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा.
Trending Photos
नई दिल्ली : ऐसा तो बहुत बार होता कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ भी कहने पर उनके फैंस लोगों को ट्रोल कर देते हैं. लेकिन ऐसा बहुत कम होता है, जब खुद मास्टर ब्लास्ट ही ट्रोल हो जाएं. इस बार ऐसा हुआ है. वह भी भारत की श्रीलंका पर नागपुर में मिली जीत के बाद. ये जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि ये भारत के टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने श्रीलंका को धूल चटाते हुए एक पारी और 239 रनों से हराया था. इस जीत में भारत की ओर से आर अश्विन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा.
नागपुर में मिली इस जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया को बधाई संदेश दिया. इसमे उन्होंने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों को खासकर बधाई दी. लेकिन इसी दौरान वह एक बड़ी गलती कर बैठे.
बेन स्टोक्स चले न्यूजीलैंड, तो एशेज में मची खलबली
तेंदुलकर ने ट्वीट में पूरी टीम को बधाई देने के साथ-साथ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, मुरली विजय और आर अश्विन का नाम लिया, लेकिन वह चेतेश्वर पुजारा के योगदान को याद करना भूल गए. उन्होंने लिखा, ‘टीम इंडिया के ऊपर मुझे बहुत गर्व है. विराट कोहली, मुरली और रोहित ने शानदार खेला, वहीं अश्विन को 300 विकेट लेने के लिए बधाई. बहुत ही बढ़िया टीम!’
Feel so proud of our #TeamIndia players. Yet another outstanding performance from @imVkohli , @mvj888 , @ImRo45.. and @ashwinravi99 cleaning up with those 300 wickets. Well done, guys! pic.twitter.com/3qbXhrHH6f
— sachin tendulkar (@sachin_rt) November 27, 2017
इसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर तेंदुलकर को निशाने पर ले लिया. उन्होंने पुजारा का नाम नहीं लेने पर सवाल खड़े कर दिए. लोगों ने कहा कि आप चेतेश्वर का नाम कैसे भूल गए.
Sir, how could you forget Mr. Dependable @cheteshwar1 Pujara
— Pankaj Chandra (@PankajChandra12) November 28, 2017
इसके बाद एक यूजर ने लिखा सर आप मिस्टर डिपेंडेबल को कैसे भूल सकते हैं.
Pujara nahi khela ka match
— Rahul Hanwate (@RahulHanwate1) November 29, 2017
He forgot Pujara!
— Setu Purohit (@SETU30) November 28, 2017
Pujara too :-)
— Hari Krish (@harikrishD2) November 28, 2017
Sir- you missed Pujara
— Bikash Banerjee (@BikBanTheory) November 28, 2017
We all forgot @cheteshwar1 .. he is the new wall
— RAGHUVEER VAIDYA (@RaghuveerVaidya) November 28, 2017
इस मैच में भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए थे. विराट कोहली ने 213 रन बनाए. ये उनका पांचवां दोहरा शतक था. चेतेश्वर पुजारा ने 143, मुरली विजय ने 128 और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रनों की पारियां खेलीं.