सचिन तेंदुलकर का कहना है कि आगामी टी20 मुंबई लीग की काफी जरूरत थी इस लीग के एंबेसडर तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मुंबई क्रिकेट ने हमेशा भारतीय क्रिकेट की अगुआई की है. मुझे इस लीग का हिस्सा बनने की खुशी है.’’
Trending Photos
मुंबई : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा कि आगामी टी20 मुंबई लीग की काफी जरूरत थी क्योंकि यह राज्य के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच होगा. इस लीग के एंबेसडर तेंदुलकर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस तरह (टी20 लीग) की चीज की मुंबई क्रिकेट को जरूरत थी. मुंबई क्रिकेट ने हमेशा भारतीय क्रिकेट की अगुआई की है और आंकड़े इसका सबसे बड़ा सबूत हैं. मुझे इस लीग का हिस्सा बनने की खुशी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई ने 41 बार रणजी ट्राफी जीती, आपका इतिहास शानदार है. मुझे अब भी याद है बचपन में कामथ मेमोरियल क्लब में पैडी सर (पदमाकर शिवलकर) मुझे गेंदबाजी करते थे. वह संभवत: उस समय मेरी उम्र से तीन गुना बड़े थे लेकिन वह मुझे गेंदबाजी करते थे. इस तरह की चीजें मुंबई में ही होती हैं.’’
तेंदुलकर ने कहा, ‘‘अगर युवाओं को मुंबई क्रिकेट के कुछ बड़े नामों के साथ खेलने का मौका मिलेगा तो यह अच्छा होगा. उन्हें सीखने को मिलेगा और इसे लेकर मैं उत्सुक हूं.’’ तेंदुलकर के अलावा मुंबई ने अजित वाडेकर, सुनील गावस्कर, चंद्रकांत पंडित, दिलीप वेंगसरकर, संजय मांजरेकर, प्रवीण आमरे, विनोद कांबली से लेकर रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भारत को दिए.
विजय हजारे ट्रॉफी : बड़ौदा को तीन विकेट से हराकर सौराष्ट्र सेमीफाइनल में
टी20 मुंबई लीग का आयोजन 11 से 21 मार्च तक एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा. तेंदुलकर ने साथ ही कहा कि मुंबई क्रिकेट में कई ऐसे क्रिकेटर भी थे जो राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना सके क्योंकि कोई स्थान उपलब्ध नहीं था
#T20Mumbai League Ambassador, @sachin_rt addressed the media at length in today's press conference. Here's a lowdown of all that he said!#CricketChaRajahttps://t.co/4cuUjo5fix
— T20 Mumbai (@T20Mumbai) February 22, 2018
तेंदुलकर ने इस बारे में भी बात कि कैसे मुंबई में खिलाड़ी बढ़ते गए जबकि अवसर उस लिहाज से नहीं बढ़ पाए.
प्रतिभाएं ज्यादा हैं अवसर कम
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि मुंबई क्रिकेट में कई ऐसे नाम थे जिन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए था लेकिन उस समय उनके लिए स्थान उपलब्ध नहीं था. लेकिन वे काफी अच्छे थे और उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए था. इसी तरह कई क्लब क्रिकेटरों को रणजी खेलना चाहिए था लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए.’’
अब कनाडा में भी होगा आईपीएल जैसा टी20 टूर्नामेंट, मिली आईसीसी की स्वीकृति
तेंदुलकर ने साथ ही कहा कि जब इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हुई थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी लीग बनेगी.
(इनपुट भाषा)