इस तस्वीर में सचिन अपने एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे हाथ में ग्लास में चाय डालते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. आए दिन वह खुद से जुड़ी तस्वीरें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. ऐसी ही एक और तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में सचिन अपने एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे हाथ में ग्लास में चाय डालते नजर आ रहे हैं. सचिन ने जैसे ही ये तस्वीर पोस्ट की, लोगों ने इसे लाइक करना शुरू कर दिया है. इस पर अब तक करीब पौने दौ लाख लाइक्स आ चुके हैं, जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सचिन ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, रिटायरमेंट के बाद, टी टाइम. अब किसी को नई गेंद का सामना करने और उसके बाद नॉट आउट रहने की चिंता नहीं. सचिन की इस तस्वीर पर कमेंट्स और भी मजेदार आए हैं.
कुछ लोग उनकी इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि सर जल्द ही पीएम बनोगे. एक यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए बीजेपी ज्वाइन कर लो. एक दूसरे यूजर ने एक लिखा कि मोदी की राह पर चल गए क्या? एक यूजर ने लिखा भगवान अब कौन सी इच्छा बाकी है. कुछ यूजर्स उन्हें कड़क चाय वाला कहकर बुला रहे हैं. वहीं कुछ उन्हें ग्राउंड पर मिस कर रहे हैं. एक ने लिखा आप भी चायवाला मतलब नेक्स्ट पीएम.
सचिन इस समय राज्यसभा सांसद हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने एक गांव भी गोद लिया है. उन्होंने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम में शामिल हुए स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस मौके पर सचिन ने ने कहा कि हर आदमी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. सचिन ने कहा, हमें यकीन नहीं हो रहा है कि बांद्रा बीच पर इतनी गंदगी है.
विराट कोहली भी क्रिकेट के इस नियम से हैं परेशान, बोले- समझ ही नहीं आता
उन्होंने कहा कि इस मुहिम से ना सिर्फ देश साफ होगा बल्कि स्वस्थ भारत होगा. हम जिसे अपनी भारत मां कहते हैं उसे गंदा कैसे कर सकते हैं.