PICS: जहीर-सागरिका का अनोखा सेलिब्रेशन, शादी के बाद मेहंदी की रस्म
Advertisement
trendingNow1353499

PICS: जहीर-सागरिका का अनोखा सेलिब्रेशन, शादी के बाद मेहंदी की रस्म

 सागरिका ने हरे रंग का लहंगा पहना तो वहीं जहीर खान नीले रंग के कुर्ते में नजर आए.

शादी के बाद जहीर खान की दुल्हन ने रचाई मेहंदी (PIC : INSTAGRAM)

नई दिल्ली: भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 23 नवंबर को अपनी मंगेतर और ‘चक दे इंडिया’ फेम अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी कर ली है. दोनों ने सुबह रजिस्टर्ड शादी की, जिसमें दोनों के परिजनों के अलावा काफी करीबी दोस्त ही मौजूद थे. जहीर-सागरिका ने गुरुवार को कोर्ट मैरिज की और उसी रात दोस्तों और करीबियों के साथ पार्टी एन्जॉय की. हालांकि, जहीर-सागरिका की शादी का ग्रांड रिसेप्शन मुंबई के ताज महल पैलेस में 27 नवंबर को रखा जाएगा, लेकिन इससे पहले शनिवार की रात को इस नवविवाहित जोड़े ने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. 

  1. जहीर-सागरिका ने 23 नवंबर को शादी की
  2. दोनों ने कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज की
  3. शादी के दिन भी जहीर-सागरिका ने पार्टी दी थी

शादी के दिन से लेकर जहीर-सागिरिका लगातार अपनी शादी का जश्न मना रहे हैं. गुरुवार की शाम की पार्टी के बाद शनिवार को भी एक डांस पार्टी का आयोजन किया गया. जहीर-सागरिका की शादी की सेलिब्रेशन पार्टी में क्रिकेट, खेल और बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने शिरकत की. 

PICS: शादी के बाद दोस्तों के साथ जहीर-सागरिका ने की डांस पार्टी

हालांकि, जहीर-सागरिका ने कोर्ट मैरिज की है, लेकिन शादी से पहले की रस्में वह अब निभा रहे हैं. रविवार को यानि शादी के चार दिन बाद जहीर-सागरिका ने मेहंदी की रस्म निभाई. 

PICS: शादी के दो दिन बाद कुछ इस अंदाज में नजर आए जहीर-सागरिका

इस फंक्शन के लिए सागरिका ने हरे रंग का लहंगा पहना तो वहीं जहीर खान नीले रंग के कुर्ते में नजर आए. मेहंदी के इस फंक्शन में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल कीज के साथ पहुंचे. 

fallback

Zaheer Khan, Sagarika Ghatge

fallback

Zaheer Khan, Sagarika Ghatge

fallback

Zaheer Khan, Sagarika Ghatge

fallback

Zaheer Khan, Sagarika Ghatge

fallback

बता दें कि सागरिका की करीबी दोस्त और ‘चक दे इंडिया’ में उनके साथ काम कर चुकी विद्या मालवडे ने टि्वटर पर सबसे पहले नवविवाहित दंपत्ति की तस्वीरें साझा की थी. जहीर-सागरिका को जमकर टि्वटर पर शादी की बधाइयां मिली.

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज रहे जहीर ने अक्टूबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने 92 टेस्ट खेलकर 311 और 200 वनडे में 282 विकेट लिए.

(सभी तस्वीरें हमारी सहयोगी वेबसाइट india.com और इंस्टाग्राम से साभार)

Trending news