South Africa vs Pakistan 1st ODI: टी20 सीरीज में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान ने वनडे में वापसी कर ली है. उसने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया. उपकप्तान सलमान अली आगा और ओपनर सैम अयूब की पारियों की बदलौत पाकिस्तानी टीम पार्ल में बेइज्जत होने से बच गई.
Trending Photos
South Africa vs Pakistan 1st ODI: टी20 सीरीज में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान ने वनडे में वापसी कर ली है. उसने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया. उपकप्तान सलमान अली आगा और ओपनर सैम अयूब की पारियों की बदलौत पाकिस्तानी टीम पार्ल में बेइज्जत होने से बच गई. वहीं, अनुभवी खिलाड़ी बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान एक बार फिर से फेल हो गए. बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 21वीं पारी में अर्धशतक नहीं लगा पाए.
बड़ी पारी नहीं खेल पाए अफ्रीकी बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए. अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 239 रन बनाए. उसके तीन बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए. टोनी डी जॉर्जी, रयान रिकेल्टन और मार्करम ने 30 रन के आंकड़े को पार किया. तीनों इसका फायदा नहीं उठा पाए. एक समय अफ्रीकी टीम का स्कोर 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 70 रन था. यहां से सलमान अली आगा ने गेम को पलट दिया.
88 रन पर गिर गए 4 विकेट
सलमान ने लगातार 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी. उन्होंने जॉर्जी को 33 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया. रयान रिकेल्टन 38 गेंद पर 36 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. सलमान ने रसी वान डर डुसेन (8 रन) को भी बोल्ड कर दिया. ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा. वह 1 रन बनाकर सलमान की बॉल पर बोल्ड हो गए.88 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद मार्करम और हेनरिच क्लासेन ने पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 107 गेंद पर 73 रन की साझेदारी की. मार्करम 54 गेंद पर 35 रन बनाकर सैम अयूब की बॉल पर कामरान गुलाम को कैच थमा बैठे.
ये भी पढ़ें: KL Rahul: जिसकी हुई सबसे ज्यादा आलोचना, उसी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, बन गया भारत का 'संकटमोचक'
क्लासेन ने बचाई टीम की लाज
क्लासेन को इसके बाद मार्को यानसेन का साथ मिला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. इसमें यानसेन के सिर्फ 10 रन थे. उन्हें अबरार अहमद ने शाहीन अफरीदी के हाथों कैच कराया. एंडिले फेहलुकवायो 1 रन बनाकर अबरार की बॉल पर सैम अयूब को कैच दे बैठे. क्लासेन धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. वह अकेले मोर्चा संभाले हुए थे. उनकी पारी का अंत शाहीन अफरीदी ने किया. क्लासेन ने 97 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. वह आउट होने वाले टीम के आठवें बल्लेबाज थे. उनके बाद कगिसो रबाडा पारी की आखिरी बॉल पर रन आउट हुए. उन्होंने 22 गेंद पर 11 रन बनाए. ओटनील बार्टमैन ने 16 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए. अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 239 रन बनाए.
Saim Ayub rises to the occasion to help Pakistan take a 1-0 ODI series lead in South Africa #SAvPAK https://t.co/6Jjn09Kdp1 pic.twitter.com/MCY3YAzR2E
— ICC (@ICC) December 17, 2024
बाबर और रिजवान फिर से फेल
पाकिस्तान को जीत के लिए 240 रन का आसान टारगेट मिला. उसके लिए पारी की शुरुआत करने सैम अयूब के साथ अब्दुल्ला शफीक आए. मार्को यानसेन ने अपनी टीम को दूसरे ओवर में ही सफलता दिला दी. उन्होंने शफीक (00) को क्लीन बोल्ड कर दिया. अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने कुछ देर तक संघर्ष किया. वह सैम के साथ मिलकर टीम को 46 रन तक ले गए. बाबर को बार्टमैन ने यानसेन के हाथों कैच करा दिया. बाहर ने लेग साइड में शॉट खेला, लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर कवर में खड़े यानसेन के हाथों में चली गई. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 21वीं पारी में फेल हो गए. इस कारण सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना हुई. बाबर के बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान रिजवान 1 रन बनाकर बार्टमैन की बॉल पर बोल्ड हो गए. कामरान गुलाम 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. पाकिस्तान ने 60 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए और ऐसा लगा कि टी20 सीरीज की तरह यहां भी उसे हार का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ हुआ तो फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? बदल जाएगा WTC Final का समीकरण
सैम अयूब का शतक, सलमान मैच किया फिनिश
सैम अयूब और सलमान अली आगा ने 4 विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 133 गेंद पर 141 रन की साझेदारी की. सैम अयूब ने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. वह 42वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए थे. उस समय टीम का स्कोर 201 रन था. सैम ने 119 गेंद पर 109 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. सैम के बाद बल्लेबाजी के लिए आए इरफान खान 1 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे. शाहीन अफरीदी (0) को तबरजे शम्सी ने बोल्ड कर पाकिस्तान को दबाव में ला दिया. 209 रन पर उसके 7 विकेट गिर गए थे. यहां से सलमान को नसीम शाह का साथ मिला. दोनों ने टीम को जीत दिला दी. सलमान 90 गेंद पर 82 और नसीम 17 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर को केप टाउन में खेला जाएगा.