एक नवंबर को पहले टी-20 मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को दिल्ली में होने वाले एकमात्र मैच के लिए चुना गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. अटकलों के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट में ब्रेक नहीं लेने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 1 नवंबर से होगा. पहला मैच 1 नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा. दूसरा मैच 4 नवंबर को राजकोट और तीसरा मैच 7 नवंबर को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ ईशांत शर्मा-मुरली विजय की टेस्ट टीम में वापसी
चयन समिति के प्रमुख एमएके प्रसाद ने कहा कि कप्तान के लिए भी रोटेशन नीति लागू होगी. ऐसा माना जा रहा है कि कोहली को आखिरी टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जाएगा, ताकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तरोताजा हो सकें.
आईपीएल से सुर्खियों में आए थे सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद के लिएआईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके 23 बरस के सिराज सुर्खियों में आए थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत ए के लिये अच्छा प्रदर्शन किया. दूसरी ओर अय्यर पिछले एक साल से मुंबई और भारत ए के लिए लगातार अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में दोहरा शतक जमाया था. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ फाइनल में शतक जमाया था.
श्रेयस अय्यर हैं चौथे नंबर के बड़े दावेदार
श्रेयस अय्यर इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. मुंबई के इस धाकड़ बल्लेबाज ने हाल ही में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई. श्रेयस ने अविजित शतक जमाया. श्रेयस बेहद प्रतिभाशाली और आक्रामक बल्लेबाज है जो गेंदबाजों पर अपना दबदबा बना सकते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 54.33 है. उनका अधिकतम स्कोर 202 नाबाद है. उनके नाम लिस्ट ए में दो शतक भी शामिल हैं. घरेलू क्रिकेट में श्रेयस ने काफी रन बनाए हैं. यदि उन्हें चौथे नंबर पर खिलाया जाता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा परफॉर्म करते हैं. श्रेयस आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हैं. वह अपनी टीम के मजबूत स्तंभ हैं. 2017 आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और वह चौथे नंबर के बड़े दावेदार हैं.
एक नवंबर को पहले टी-20 मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को दिल्ली में होने वाले एकमात्र मैच के लिए चुना गया है. बता दें कि आशीष नेहरा पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वह 1 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी क्रिकेट मैच खेलेंगे. इसके बाद वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, आशीष नेहरा