दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, 48 साल बाद जीती ऑस्ट्रेलिया से सीरीज
Advertisement
trendingNow1386691

दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, 48 साल बाद जीती ऑस्ट्रेलिया से सीरीज

विवादों से भरी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को अंतिम टेस्ट में 492 रनों से हराकर चार टेस्ट की सीरीज 3-1 से जीत ली. 

वार्नेन फिलैंडर के ‘छक्के’ की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत हासिल कर ली. (फोटो : Reuters)

जोहानिसबर्ग: वांडर्स स्टेडियम में जारी सीरीज के आखिरी और चौथे टेस्ट मैच में 492 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया. यह मैच जीत कर दक्षिण अफ्रीका ने 48 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से कोई टेस्ट सीरीज जीती है. चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 3-1 से जीत हासिल की. यह दक्षिण अफ्रीका की रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार है. 

  1. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए थे 488 रन
  2. जवाब में ऑस्ट्रेलिया केवल 221 रन पर सिमटी
  3. दक्षिण अफ्रीका ने फिर 612 रनों का लक्ष्य दिया था

वार्नोन फिलेंडर ने मैच की दूसरी पारी में 21 रन देकर छह विकेट लिए. यह उनका खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. फिलेंडर ने इस मैच में टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह सातवें दक्षिण अफ्रीकी हैं.  इसके अलावा तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले मार्ने मोर्केल का यह आखिरी टेस्ट मैच था. 

ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके. जोए बर्न्‍स ने 42 रन तो वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब में 24 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 88 रनों के साथ की थी, लेकिन आखिरी दिन मेहमान टीम सिर्फ 16.4 ओवर की खेल सकी. फिलेंडर के अलावा मोर्ने मोर्केल ने दो विकेट लिए. केशव महाराज को एक सफलता मिली.

VIDEO : धोनी ने लेफ्टिनेंट कर्नल की यूनिफॉर्म में लिया पद्मभूषण

पांचवे दिन की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था. दिन की पहली गेंद पर वार्नेन फिलैंडर ने शॉन मार्श को बावुमा के हाथों कैच करा कर संकेत दे दिया कि वे मैच का फैसला जल्दी ही करना चाहते हैं. इसके बाद चौथी ही गेंद पर मिशेच मार्श को भी विकेट के पीछे लपकवा कर अपना 200वां विकेट पूरा किया. 

केवल 89 के स्कोर पर आधी कंगारू टीम पवेलियन पहुंच गई थी. लेकिन फिलैंडर रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. इसके बाद ही फिलैंडर ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (24) को बोल्ड कर दिया. फिर फिलैंडर ने कप्तान टिम पेन (7), पैट कमिंस (1) और चैड सेयर्स का विकेट लेकर 100 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट तक गिरा दिए. फिर लॉयन  नाथन और जोश हेजलवुड टीम के लिए केवल 19 रन जोड़ सके और लायन नाथन के रन आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका ने ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर ली.

मैच के चौथे दिन ही मेजबान दक्षिण अफ्रीका मेहमान ऑस्ट्रेलिया को हराने के करीब दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 344 रनों पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को 612 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने तीन विकेट 88 रनों पर ही गंवा दिए थे. खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया.  स्टम्प्स तक पीटर हैंडसकॉम्ब 23 और शॉन मार्श सात रन बनाकर खेल रहे थे ऑस्ट्रेलिया तब 524 रन पीछे था.

IPL 2018 : मिशेल स्टार्क की जगह अब टॉम कुरेन खेलेंगे केकेआर से

इससे पहले खिलाड़ियों की चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीका को बड़ी बढ़त हासिल करने के बावजूद चाय तक बल्लेबाजी करने के लिए बाध्य होना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने लगभग सुनिश्चित कर दिया था कि 1969-70 के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली घरेलू टेस्ट सीरीज जीतेगी. 

कप्तान डु प्लेसिस का शानदार शतक
दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 134 रनों के साथ की. तीसरे दिन नाबाद लौटे डीन एल्गर (88) ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस (120) ने शानदार शतक जड़ा. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी की. पैट कमिंस ने डु प्लेसिस को आउट करने के साथ ही इस साझेदारी को तोड़ा. 178 गेंदों की पारी में 18 चौके और दो छक्के मारने वाले डु प्लेसिस का विकेट 264 के कुल योग पर गिरा. दो रन बाद एल्गर एक बार फिर नाथन लॉयन की फिरकी में फंस कर पवेलियन लौट लिए. 

fallback
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया. (फोटो  : Reuters)

उन्होंने 250 गेंदें खेली और 10 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. क्विंटन डी कॉक ने चार रनों का योगदान दिया. टेम्बा बावुमा 35 और वार्नोन फिलेंडर 33 रनों पर नाबाद लौटे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट 21 रनों कुल योग पर खोया. मैट रेनशॉ (5) अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे मोर्ने मोर्केल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए.

केशव महाराज ने उस्मान ख्वाजा (7) को अपना शिकार बनाया. अर्धशतक की ओर बढ़ रहे जोए बर्न्‍स को मोर्केल ने आउट किया. बर्न्‍स ने 80 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली. पट्टी बांधकर खेल रहे मोर्ने मोर्कल के दो विकेट से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.

CWG 2018 : खेलगांव में पिता को नहीं मिला प्रवेश, साइना ने ट्विटर पर जाहिर की नाराजगी

दक्षिण अफ्रीका ने चाय तक छह विकेट पर 344 रन बनाकर पारी घोषित की. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 120 और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 81 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 170 रन जोड़े जो मौजूदा सीरीज की दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.

मेजबान टीम के तीनों तेज गेंदबाज चोटों से परेशान रहे.
इस मैच में मेजबान टीम के तीनों तेज गेंदबाज चोटों से परेशान रहे.मोर्कल की मांसपेशियों में खिंचाव था. कागिसो रबादा की कमर में जकड़न थी जबकि वर्नोन फिलेंडर की ग्रोइन में परेशानी थी लेकिन वे पांचवे दिन ठीक तरह से गेंदबाजी करते नजह आए और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

डु प्लेसिस ने सीरीज में पहली बार उम्दा योगदान दिया. इससे पहले सात पारियों में वह सिर्फ 55 रन ही बना पाए थे. उन्होंने इस पारी के दौरान आठवां टेस्ट शतक जड़ा जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका तीसरा शतक है. उन्होंने 178 गेंद की अपनी पारी में 18 चौके और दो छक्के लगाए. 

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 58 रन देकर चार विकेट हासिल किए. उन्होंने मैच में 141 रन देकर नौ विकेट चटकाए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Trending news