Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत होगी. इंटरनेशनल काउंसिल ने गुरुवार (19 दिसंबर) को इसकी पुष्टि कर दी थी. इस घोषणा के साथ ही अगले साल की शुरुआत में होने वाले टूर्नामेंट के भविष्य पर सस्पेंस खत्म हो गया.
Trending Photos
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत होगी. इंटरनेशनल काउंसिल ने गुरुवार (19 दिसंबर) को इसकी पुष्टि कर दी थी. इस घोषणा के साथ ही अगले साल की शुरुआत में होने वाले टूर्नामेंट के भविष्य पर सस्पेंस खत्म हो गया. सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत के पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के बाद अब टीम इंडिया के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट के बयान सामने आ रहे हैं.
स्टेडियम सीमा पर होना चाहिए: शहजाद
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान मैचों के लिए सीमा पर एक स्टेडियम का सुझाव दिया गया है. शहजाद ने कहा कि स्टेडियम सीमा पर होना चाहिए, जिसका एक गेट भारत में और दूसरा पाकिस्तान में खुले. भारतीय टीम 2008 के बाद् से पाकिस्तान नहीं गई है. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तानी टीम अलग-अलग इवेंट ेमं हिस्सा लेने के लिए भारत आई है.
अहमद शहजाद ने क्या कहा?
शहजाद ने यूट्यूबर नादिर अली से कहा, "मैंने एक पॉडकास्ट किया था, जिसमें मैंने सीमा के पास स्टेडियम बनाने का सुझाव दिया था. एक गेट भारत की तरफ होगा, दूसरा गेट पाकिस्तान की तरफ होगा. खिलाड़ी अपने-अपने गेट से आएंगे और खेलेंगे. लेकिन तब भी बीसीसीआई और उनकी सरकार के लिए समस्याएं होंगी. जब उनके खिलाड़ी हमारे साथ मैदान पर उतरेंगे, तो उन्हें वीजा की ज़रूरत होगी, जो उन्हें नहीं मिलेगा.''
ये भी पढ़ें: 38 टीमें...6 शहर और 135 मैच, विजय हजारे ट्रॉफी में उतरेंगे स्टार, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगी ये टीमें
हाइब्रिड मॉडल की पुष्टि होने के बाद शहजाद ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी करने का मौका खो दिया और अब उसने अपने पड़ोसी देशों को अपने देश में आने के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं. भारत और पाकिस्तान के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: मेलबर्न में कौन नंबर-1? सचिन तेंदुलकर का टूटेगा रिकॉर्ड! इतिहास रचने के करीब विराट कोहली
'पीसीबी ने मौका गंवा दिया'
शहजाद ने कहा, "पाकिस्तान के पास भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका था. सभी क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा. ICC पीछे नहीं हट सकता। मुझे लगता है कि पीसीबी ने मौका गंवा दिया है. हमें यह भूल जाना चाहिए कि अब भारतीय टीम कभी पाकिस्तान आएगी. बस इसे भूल जाइए. भारत को यहां लाने का एकमात्र तरीका ICC इवेंट था.''