स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ी, टिम पेन संभालेंगे कमान
Advertisement
trendingNow1383346

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ी, टिम पेन संभालेंगे कमान

तीसरे टेस्ट में ये दोनों खिलाड़ी खेलेंगे. लेकिन टीम की कप्तानी टिम पेन के कंधों पर होगी.

तीसरे टेस्ट मैच में स्मिथ और वॉर्नर अब टिम पेन के नेतृत्व में खेलेंगे. फोटो : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच अब तक का सबसे बड़ा तूफान उठ खड़ा हुआ है. तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज केमरन बेनक्राफ्ट कैमरे पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए. इसके बाद उठे विवाद के बाद टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और बेनक्राफ्ट ने इस मामले में अपनी गलती मान ली. लगातार हो रही आलोचनाओं के बाद स्टीव स्मिथ ने टीम की कप्तानी और  डेविड वॉर्नर ने तीसरे टेस्ट के लिए उपकप्तानी छोड़ दी है.

  1. डेविड वॉर्नर को भी उपकप्तान पद से हटाया गया
  2. टिम पेन को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी सौंपी गई
  3. इस पूरे मामले की जांच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी कर रहा है

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा, हमने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर से इस पूरे मामले पर बातचीत की. दोनों इस टेस्ट के लिए अपने अपने पद छोड़ने को तैयार हो गए. हालांकि अभी ये सिर्फ तीसरे टेस्ट के लिए है. मैच की अंतरिम जांच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी कर रहा है. तीसरे मैच के बाद इस पूरे मामले पर फैसला होगा. ये मैच अभी चल रहा है, ऐसे में दोनों टीम का हिस्सा होंगे. लेकिन टीम की कप्तानी टिम पेन करेंगे.

जेम्स सदरलैंड ने कहा, हमने पहले ही कह दिया था कि इस मामले में हम अपनी ओर से हर संभव जांच करेंगे. हमारे फैंस और देशवासी हमसे जो उम्मीद करते हैं, हम उन्हीं नियमों का पालन करेंगे. इससे पहले बॉल टैंपरिंग मुद्दे के बाद स्टीव स्मिथ रविवार को सुबह वॉर्म अप सेशन में अपनी टीम के साथ नहीं दिखे थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवर ने कहा है कि बोर्ड ने 33 वर्षीय बल्लेबाज विकेटकीपर टिम पेन को टीम का अंतरिम कप्तान चुना है. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इस टेस्ट में टिम पेन के नेतृत्व में खेलेंगे.

इंग्लैंड को 'घर' में मात देने के लिए विराट कोहली ने चली ये 'चाल'

इससे पहले आस्ट्रेलिया की सरकार का कहना है कि स्मिथ को राष्ट्रीय टीम के कप्तान पद से हटाया जाए, वहीं क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इस मामले में जांच की बात कही है. आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने इस घटना को हैरान और निराशाजनक करार दिया. उन्होंने कहा, "हम सभी ने आज उठकर दक्षिण अफ्रीका की ओर से यह निराशाजनक और हैरान कर देने वाली खबर सुनी. आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस प्रकार की धोखाधड़ी में शामिल हो सकती है, यह विश्वास से परे लग रहा है."

बॉल टेंपरिंग मामला : स्टीव स्मिथ की मुसीबत बढ़ी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा कप्तानी से हटाओ

टर्नबुल ने कहा, "मैंने थोड़ी देर पहले सीए के चेयरमैन डेविड पीवर से बात की.  मैंने उन्हें साफ तौर पर यह जाहिर कर दिया है कि मैं इस घटना से पूरी तरह से निराश और हैरान हूं. इस मामले से निपटना सीए की जिम्मेदारी है। उम्मीद है कि बोर्ड इस पर सही फैसला लेगा." आस्ट्रेलियाई खेल आयोग (एएसी) ने स्मिथ को तुरंत कप्तान पद से हटाए जाने की बात कही है. एएससी ने कहा कि इसके साथ ही एएससी का कहना है कि स्मिथ के साथ उन सभी हटाया जाए, जिन्हें इस घटना की पहले से जानकारी थी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया की जांच के दौरान यह कदम उठाया जा सकता है.

Trending news