सुरेश रैना भी टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे थे. न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलते समय ही सुरैश रैना का फिटनेस टेस्ट लिया गया जिसमें वह फेल हो गए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले सुरेश रैना और अमित मिश्रा फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया में चुने जाने का इंतजार कर रहे थे. तमिलनाडु के ऑस्ट्रेलिया राउंडर वाशिंगटन सुंदर के साथ भी फिटनेस का ही कोई मसला है. अपनी फिटनेस और लचर प्रदर्शन की वजह से सुरेश रैना और अमित मिश्रा फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने फिटनेस के नए मानक तय किए हैं. यही वजह है कि भारत की बैंच स्ट्रेंथ भी लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. ये फिटनेस के नए मानकों की वजह से ही हो रहा है.
INDvsAUS : टी-20 के लिए हुआ टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों ने किया कमबैक
सूत्रों का कहना है कि न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेल रहे रैना और मिश्रा की फिटनेस का जांचने के लिए चयनकर्ता तैयार थे, लेकिन नेशनल क्रिकेट अकादमी के कोचिंग स्टाफ की लगातार निगरानी के बावजूद ये दोनों खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल रहे. बोर्ड के सूत्रों का कहना कि मिश्रा पिछले चार माह से नेशनल क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे, बावजूद इसके वे फिटनेस टेस्ट में खरे नहीं उतरे. क्रिकेट के छोटे प्रारूप में युजवेंद्र चहल की सफलता के बावजूद बोर्ड चाहता था कि अमित मिश्रा को उनके बैकअप के रूप में रखे, लेकिन उनकी फिटनेस के चलते ऐसा नहीं हो पाया.
सुरेश रैना भी टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे थे. न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलते समय ही सुरैश रैना का फिटनेस टेस्ट लिया गया जिसमें वह फेल हो गए थे. इसका सीधा सा अर्थ है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी में अभी और समय लगेगा.
लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि 17 साल के वाशिंगटन सुंदर, जिनका आईपीएल फाइनल में बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड है वह भी फिटनेस टेस्ट में असफल रहे. सुंदर क्रिकेट जगत का तेजी से उभरता हुआ स्टार है. तमिलनाडु के इस स्टार ने इंडिया रेड को दिलीप ट्रॉफी जीतने में अहम रोल निभाया था. इस जीत में सुंदर ने 88 रनों की शानदार पारी के साथ दस विकेट भी लिए थे. लेकिन उनका भी फिटनेस टेस्ट में असफल हो जाना यह साबित करता है कि फिटनेस के नए नियम कितने सख्त हो चुके हैं.
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है. सीरीज जीतने के बाद देर रात बीसीसीआई ने ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. 7 अक्टूबर को रांची में, 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
इन खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
टीम के ऐलान में सबसे चौंकाने वाला नाम आशीष नेहरा का है. नेहरा ने 38 वर्ष की उम्र में कमबैक किया है. सीनियर क्रिकेटर आशीष नेहरा की आठ महीने बाद टीम में वापसी हो गई है. नेहरा के अलावा दिनेश कार्तिक को जगह मिली है. कार्तिक ने आखिरी मैच जून 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था.
अजिंक्य रहाणे हुए बाहर, शिखर धवन का कमबैक
पांच मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज में चार लगातार अर्धशतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि अपनी पत्नी का इलाज करवा रहे शिखर धवन को जगह मिल गई है. टी-20 सीरीज के लिए रहाणे के अलावा वनडे सीरीज में शामिल रहे उमेश यादव और मोहम्मद शमी को भी जगह नहीं दी गई है.
टी-20 के लिए टीम इंडिया :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल , मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल