विराट कोहली और बाबर आजम के क्लब में सूर्यकुमार यादव की एंट्री, हार्दिक पांड्या का ध्वस्त कर दिया रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12470736

विराट कोहली और बाबर आजम के क्लब में सूर्यकुमार यादव की एंट्री, हार्दिक पांड्या का ध्वस्त कर दिया रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav India vs Bangladesh T20 Match: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 133 रन से अपने नाम कर लिया. भारत ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना दिखाया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन ठोक दिए.

विराट कोहली और बाबर आजम के क्लब में सूर्यकुमार यादव की एंट्री, हार्दिक पांड्या का ध्वस्त कर दिया रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav India vs Bangladesh T20 Match: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 133 रन से अपने नाम कर लिया. भारत ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना दिखाया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन ठोक दिए. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर 75 रन बनाए. अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद 34 वर्षीय सूर्या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आठ चौके और पांच छक्के लगाए. उन्होंने संजू सैमसन (111) के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की,.

विराट-बाबर के क्लब में सूर्या

अपनी 75 रनों की पारी के दौरान सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने 2500 रन पूरे कर लिए.  इससे वह बाबर आजम और विराट कोहली के बाद 2500 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर ने अपने 67वें मैच में 2500 रन का आंकड़ा पार किया, जबकि कोहली को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 73 मैच लगे थे. सूर्या ने उनसे एक मैच ज्यादा खेलकर यह उपलब्धि हासिल की. रोहित शर्मा टी20 में 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने 100वें टी20 में 2500 रन का आंकड़ा पार किया था.

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर ने पलटी संजू सैमसन की किस्मत, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी

बाबर आजम (पाकिस्तान) – 67 मैच
विराट कोहली (भारत) – 73 मैच
सूर्यकुमार यादव (भारत) – 74 मैच
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) – 76 मैच
एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 78 मैच

हार्दिक से आगे निकले सूर्या

हैदराबाद में बांग्लादेश पर जीत ने सूर्या को टी20 इंटरनेशनल में भारत का चौथा सबसे सफल कप्तान बना दिया है. उन्होंने हार्दिक पांड्या के 16 टी20 इंटरनेशनल में 10 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सूर्या के नेतृत्व में भारत ने अब तक खेले गए 13 टी20 में से 11 जीते हैं. सूर्या की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4, साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक, श्रीलंका और बांग्लादेश के 3-3 मैच जीते हैं. इसमें श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत हासिल शामिल है.

ये भी पढ़ें: ​संजू सैमसन ने हैदराबाद में फोड़े रनों के पटाखे, पहली सेंचुरी से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

टी20 इंटरनेशनल में भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत

रोहित शर्मा - 49
महेंद्र सिंह धोनी - 42
विराट कोहली - 32
सूर्यकुमार यादव - 11
हार्दिक पांड्या - 10

निकोलस पूरन के बराबर आए सूर्या
सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके नाम 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 144 छक्के हैं. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी अब तक 144 छक्के लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6...संजू सैमसन ने दिखाया रौद्र रूप, दशहरा के दिन हैदराबाद में की आतिशबाजी

टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक छक्के

रोहित शर्मा (भारत) – 205
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 173
सूर्यकुमार यादव (भारत) – 144
निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) – 144
जोस बटलर (इंग्लैंड) – 137.

Trending news