टीम इंडिया ने बनाया 2018 का सबसे बड़ा स्कोर, रोहित शर्मा ने तोड़ा मियादाद और अनवर का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1462908

टीम इंडिया ने बनाया 2018 का सबसे बड़ा स्कोर, रोहित शर्मा ने तोड़ा मियादाद और अनवर का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने 2018 में पहली बार 350 से बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले उसका हाईएस्ट स्कोर दो विकेट पर 326 रन था.

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 162 रन की पारी खेली. उन्होंने 98 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. (फोटो: IANS)

 नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार (29 अक्टूबर) को चौथे वनडे में पांच विकेट पर 377 रन बनाए. यह टीम इंडिया का 2018 में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले इस साल का उसका हाईएस्ट स्कोर दो विकेट पर 326 रन था, जो उसने 21 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के ही खिलाफ बनाया था. भारत ने इस साल अब तक 19 वनडे खेले हैं. 

 साल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
2018 में ओवरऑल सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. उसने इस साल 19 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बनाए थे. साल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान के नाम है. उसने 20 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 विकेट पर 399 रन बनाए थे. इस मैच में फखर जमां (210) ने दोहरा शतक लगाया था. टीम इंडिया के 377 रन इस साल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. 

 टीम इंडिया का 11वां बड़ा स्कोर 
टीम इंडिया ने मैच में 377 रन बनाए. यह वनडे इतिहास में टीम इंडिया का ओवरऑल 11वां सबसे बड़ा स्कोर है. उसने अपना सबसे बड़ा स्कोर (418/5) साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही बनाया था. भारतीय टीम पांच बार 400 से बड़ा स्कोर बना चुकी है. 

भारत के 11 सबसे बड़े स्कोर (वनडे)
स्कोर विरुद्ध वर्ष
418/5 वेस्टइंडीज 2011
414/7 श्रीलंका 2009
413/5 बरमूडा 2007
404/5 श्रीलंका  2014
401/3 द. अफ्रीका 2010
392/4 न्यूजीलैंड 2009
392/4 श्रीलंका 2017
387/5 इंग्लैंड 2008
383/6 ऑस्ट्रेलिया 2013
381/6 इंग्लैंड  2017
377/5 वेस्टइंडीज 2018

 

रोहित ने मियादाद और अनवर का रिकॉर्ड तोड़ा 

रोहित शर्मा ने इस मैच में 162 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. रोहित के अब 192 वनडे मैच में 7391 रन हो गए हैं. इनमें 21 शतक शामिल हैं. रोहित ने इसके साथ ही सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के जावेद मियादाद (7,381),  रोस टेलर (7,267) और यूनिस खान (7,249) को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने इसके अलावा सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में पाकिस्तान के सईद अनवर (20) को पीछे छोड़ा. रोहित ने इस मैच में चार छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (464 मैच, 195 छक्के) को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने 192 मैच में 198 छक्के लगाए हैं. 

 रोहित ने सातवीं बार बनाया 150 का स्कोर  

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में सातवीं बार 150 या इससे अधिक रन बनाए. वे तीन बार दोहरा शतक भी जमा चुके हैं. वे वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार 150+ का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने पांच-पांच बार ऐसा किया है. अगर हम लिस्ट ए (घरेलू वनडे) को भी शामिल कर दें तो डेविड वार्नर भी रोहित के बराबर यानी सात बार 150 रन का आंकड़ा छू चुके हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर गॉर्डन ग्रीनिज ने छह बार ऐसा किया है.

Trending news