टीम इंडिया 2018 की बेस्ट टीम रही, बैटिंग-बॉलिंग से लेकर रैंकिंग तक हर रिकॉर्ड में दबदबा
Advertisement
trendingNow1484089

टीम इंडिया 2018 की बेस्ट टीम रही, बैटिंग-बॉलिंग से लेकर रैंकिंग तक हर रिकॉर्ड में दबदबा

भारत ने 2018 में 14 टेस्ट खेले. इसमें से 7 में उसे जीत मिली. वह इतने ही मैच हार गया. टीम इंडिया ने साल का अंत आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 रहते हुए किया. 

भारत ने साल 2018 में विदेश में सबसे अधिक 4 टेस्ट मैच जीते. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: भारत ने उम्मीद के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से तीसरा टेस्ट भी जीत लिया. इसके साथ ही उसने चार मैचों की टेस्ट सीरीज ( India vs Australia) में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की बढ़त ले ली. अगर आप इस बढ़त को इस सीरीज तक सीमित करके देख रहे हैं, तो शायद गलती कर रहे हैं. दरअसल, अगर हम टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यह पूरा साल ही भारत के नाम रहा है. उसने इस साल सबसे अधिक मैच खेले. विदेश में सबसे अधिक जीत दर्ज की. सबसे ज्यादा रन भारत के खिलाड़ी ने बनाए. गेंदबाजी में तो भारत ने पेस अटैक का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा टीम इंडिया ने साल का अंत आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 रहते हुए किया. इस तरह कह सकते हैं कि भारतीय टीम साल 2018 की बेस्ट टीम रही. आइए देखें 2018 के खास रिकॉर्ड: 

2018 में खेली गईं 21 टेस्ट सीरीज 
साल 2018 में 12 टीमों के बीच 21 टेस्ट सीरीज खेली गईं. इनमें से 19 सीरीज के रिजल्ट आ चुके हैं, जबकि दो खेली जा रही हैं. न्यूजीलैंड ने सबसे अधिक तीन सीरीज जीतीं. भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका,  पाकिस्तान और श्रीलंका ने दो-दो सीरीज अपने नाम कीं. ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमों ने एक-एक सीरीज जीती हैं. जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रहीं. इसी साल दो टीमों अफगानिस्तान और आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में तीसरी बार हराया, ये रहे जीत के 5 हीरो

भारत ने विदेश में जीते 4 टेस्ट मैच 
भारत ने इस साल सबसे अधिक 14 मैच खेले. उसने इनमें से सात मैच जीते और इतने में ही उसे हार मिली. भारत ने चार मैच विदेश और तीन मैच देश में जीते. इस तरह वह विदेश में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम रही. वैसे, ओवर सबसे अधिक आठ मैच इंग्लैंड ने जीते. पर उसने इनमें से पांच मैच घरेलू मैदान पर जीते, जबकि बाकी तीन मैच श्रीलंका के खिलाफ उसके घर पर जीते.  

मेलबर्न की जीत और 2018 की उपलब्धियों से संबंधित यह वीडियो भी देखें:

विराट कोहली रहे साल के टॉप स्कोरर 
इस साल सबसे अधिक रन बनाने का श्रेय भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम रहा. उन्होंने इस साल 13 टेस्ट में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए. विराट के अलावा सिर्फ श्रीलंका के कुसल मेंडिस (1023) ही इस साल 1000 से अधिक रन बना पाए. इस साल सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी विराट कोहली ही रहे. उन्होंने पांच शतक लगाए. बांग्लादेश के मोमिनुल हक चार शतकों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. 

भारतीय पेस तिकड़ी ने 136 विकेट लिए 
जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की भारतीय तिकड़ी ने इस साल (Calendar Year) 136 विकेट झटक लिए. भारतीय तिकड़ी ने इसके साथ ही वेस्टइंडीज की तिकड़ी (माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर और मैलकम मार्शल) के एक साल (1984) में 130 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस साल के टॉप-10 तेज गेंदबाजों में भारत के तीन गेंदबाज बुमराह, इशांत और शमी शामिल रहे. बुमराह ने डेब्यू करने के एक साल के भीतर 48 विकेट झटक लिए. हालांकि, इस साल सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (52) के नाम रहा. 
 

fallback
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. (फोटो: PTI)

सबसे बड़ी जीत भारत के नाम 
भारत ने इस साल तीन फॉर्मेट में से दो में सबसे बड़ी जीत दर्ज की. उसने राजकोट में विंडीज को पारी और 272 रन से हराया. यह पारी और रन के आधार पर साल की सबसे बड़ी जीत रही. इसी तरह उसने वेस्टइंडीज को ही हैदराबाद में 10 विकेट से हराया. यह विकेटों के अंतर से साल की सबसे बड़ी जीत रही. रनों से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. उसने ऑस्ट्रेलिया को जोहानिसबर्ग टेस्ट में 492 रन से हराया. 

 

fallback
ऋषभ पंत ने इस साल 8 टेस्ट में 38.35 की औसत से 537 रन बनाए. (फोटो: PTI)

ये भी रहे साल के 10 दिलचस्प रिकॉर्ड
1. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की एक पारी में 6 कैच लिए. यह इस साल किसी भी विकेटकीपर का एक पारी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा. 

2. पृथ्वी शॉ 2018 में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने दो मैच में 118.50 की औसत से 237 रन बनाए. 

3. सबसे अधिक 50+ स्कोर विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 10 बार यह आंकड़ा पार किया, जिसमें पांच शतक शामिल हैं. 

4. विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और इंग्लैंड के जो रूट ने इस साल सबसे अधिक 13-13 मैच खेले. कोहली ने 1322, पुजारा ने 837 और रूट ने 948 रन बनाए. 

5. दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने श्रीलंका के खिलाफ एक ही पारी में 9 विकेट झटक लिए. यह किसी भी दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर का बेस्ट परफॉरमेंस है. 

6. न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने इस साल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. वे श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाकर नाबाद रहे. 

7. वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर ने इस साल सबसे अधिक 17 छक्के जमाए. भारत के ऋषभ पंत 16 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. 

8. इंग्लैंड के इयान गोल्ड ने इस साल सबसे अधिक 9 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की. कुमार धर्मसेना, इलिंगवर्थ, ब्रूस ऑक्सेफोर्ड, रॉड टकर ने 8-8 मैचों में अंपायरिंग की.  

9. श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ इस साल का सबसे बड़ा स्कोर 713/9 बनाया. दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भारत के नाम रहा. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 649/9 रन बनाए. 

10. साल का सबसे छोटा स्कोर बांग्लादेश के नाम रहा. वेस्टइंडीज ने नार्थ साउंड में खेले गए मैच में महज 43 रन पर समेट दिया था. 

Trending news