INDvsENG: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत नया चेहरा, जानें और किन्हें मिली जगह
Advertisement
trendingNow1419258

INDvsENG: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत नया चेहरा, जानें और किन्हें मिली जगह

इंग्लैंड दौरे के लिए लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इसमें ऋषभ पंत को जगह मिली है.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत को मिली टेस्ट टीम में जगाह (फाइल फोटो))

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने इंग्लैड दौरे के लिए टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. फिलहाल केवल पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की गई है.  विराट कोहली की टीम में ऋषभ पंत का चयन नया है. टीम की कप्तानी विराट कोहली ही करेंगे. विराट के अलावा शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर,  दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. 

  1. विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट टीम घोषित
  2. ऋषभ पंत को मिली पहली बार टेस्ट टीम में जगह
  3. करुण नायर और मोहम्मद शमी की भी हुई वापसी

इस टीम में जो नए नाम हैं उनमें ऋषभ पंत, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर के नाम नए हैं. हालांकि टेस्ट टीम में कई चेहरे दावेदार थे जिनमें इंग्लैंड में खेल रहे इंडिया ए टीम के कई खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल शामिल हैं.

इस टीम में जसप्रीत बुमराह के नाम पर संदेह जताया जा रहा था. उन्हें टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन वो चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे.  आयरलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में फील्डिंग के दौरान बुमराह के बायां अंगूठा चोटिल हो गया था. जिसकी वजह से वे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और उसके बाद वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के डेथ ओवर विशेषज्ञ हैं लेकिन हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया था. इस सीरीज में उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन भी किया था.

टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा पूरी तरह से चोट से उबरे नहीं है इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. पंत के अलावा दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर चुने हैं. साहा के चोटिल होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कार्तिक ने टेस्ट टीम में आठ साल बाद वापसी की थी. 

वहीं, भुवनेश्वर को तीसरे वनडे में चोट लग गई है इसलिए वो अभी टेस्ट टीम में नहीं चुने गए हैं. फिटनेस टेस्ट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने करुण नायर को भी टीम में बनाए रखा है. वहीं रोहित शर्मा टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. 

वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में रहा टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन रहा
हाल ही में विराट की टीम ने इंग्लैंड के हाथों ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से गंवाई है जबकि तीन टी20 मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती थी. टीम इंडिया का टी20 सीरीज में और पहले वनडे में बढ़िया प्रदर्शन रहा था. लेकिन उसके बाद आखिरी दो वनडे मैचों में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं रहा और टीम अंतिम दो मैच हार कर वनडे सीरीज ही हार गई जबकि इससे पहले भारत ने लगातार 9 वनडे सीरीज जीतीं थी. 

Trending news