सचिन तेंदुलकर का विकेट लेकर इस 'कंगारू' बॉलर के दिल को मिलता था सुकून
Advertisement
trendingNow1343906

सचिन तेंदुलकर का विकेट लेकर इस 'कंगारू' बॉलर के दिल को मिलता था सुकून

ली ने कहा, "जो आवाज मैं सुनना नहीं चाहता था, वह थी-अंपायर का गेंद को नो बाल करार देना." 

ली ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं.

तिरुवनंतरपुरम. विश्व के महान तेज गेंदबाजों में शामिल रह चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली ने शुक्रवार को कहा कि वह जिस आवाज को सुनना पसंद करते थे और जो उनके लिए सर्वश्रेष्ठ आवाज थी, वो उनकी गेंद द्वारा सचिन तेंदुलकर के विकेट को उखाड़ने की आवाज थी. ली ने यह बात केरल सरकार के कोक्लियर इम्पलांटेशन प्रोग्राम के तहत उन युवा बच्चों से बात करते हुए कही जिन्हें सुनने में परेशानी है.

  1. सचिन का विकेट लेकर ली के दिल को मिलता था सुकून
  2. जो आवाज पसंद नहीं थी वो था अंपायर का नो बोल कहना
  3. ली हियरिंग प्रोजेक्ट के कार्यक्रम के दौरान कही यह बात

यह भी पढ़ें: चौथे वनडे में पांड्या ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, बन गए 'सिक्सर किंग'

 

ली ने कहा, "जो आवाज मैं सुनना नहीं चाहता था, वह थी-अंपायर का गेंद को नो बाल करार देना." ली यहां ग्लोबल हियरिंग प्रोजेक्ट के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर उपस्थिति थे. ली ने कहा कि उनके बेटे को भी सुनने में परेशानी थी लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक है. इसी कारण वह इस कार्यक्रम के साथ जुड़े हैं. 

कार्यक्रम के बाद ली ने अपने ट्विटर पर लिखा, "केरल में हियरिंग स्क्रीनिंग मैनडेट कार्यक्रम की सफलता को देखकर मैं काफी खुश हूं." ली ने अपने नौ साल के लंबे करियर में 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए थे. उन्होंने 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास ले लिया था. वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं.

Trending news