पिछले साल नवंबर में टेस्ट में वापसी करने के बाद टिम पेन ने 8 मैचों में 338 रन बनाए हैं. उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए 37 कैच और दो स्टंपिंग की हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: केपटाउन टेस्ट में बॉल टैम्परिंग विवाद में सजा का ऐलान हो चुका है. कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पहले ही अपने पद छोड़ चुके हैं. केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, अभी सीए की तरफ से आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सीए ने बॉल टैम्परिंग विवाद में शामिल स्मिथ और वार्नर को दोषी पाए जाने के बाद उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं इस विवाद में शामिल सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
सीए ने इन तीनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया और तत्काल प्रभाव से स्वदेश लौटने को कहा. इन तीनों के स्थान पर बोर्ड ने मैट रेनशॉ, जोए बर्न्स और ग्लैन मैक्सवेल को टीम में जगह दी है और टिम पेन को टीम का कप्तान बनाए रखा है.
इस वक्त विकेटकीपर टिम पेन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के तारणहार बने हुए हैं. पिछले साल जब उन्हें तस्मानिया की टीम से बाहर किया गया तो उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का लगभग मन बना लिया था और वह मेलबर्न चले गए थे और आज उनका जीवन पूरी तरह बदल चुका है. अब तस्मानिया की टीम ने उन्हें वापस बुला लिया और दो साल का अनुबंध दिया. उन्होंने टिम पेन को टीम से बाहर करने वाले कोच डैन मार्श को बाहर कर दिया है.
28 साल के स्मिथ की 32 महीने चली कप्तानी, आसमां से जमीं की पूरी कहानी
क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे टिम पेन
टिम पेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि कुकाबुरा में मैं यह जॉब छोड़ने के एकदम करीब था. हालांकि मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना चाहता था. मैं भाग्यशाली हूं कि तस्मानिया क्रिकेट में बदलाव आ गया है. उसमें एक नई ताजगी आई है. इस समय मुझे लग रहा है कि मैं इस नई जिम्मेदारी से रोमांचित हूं.
उधर, तस्मानिया के सीईओ टिम कमिंस का कहना है, मैंने टिम पेन से बात की है और उन्हें तस्मानिया क्रिकेट में हुए बदलाव के बारे में बताया है. मैंने उन्हें बताया है कि उनकी लीडरशिप हमारे लिए कितनी अहम है. हम चाहते हैं कि वह और जॉर्ज बैली हमारे लिए कुछ साल और क्रिकेट खेलें.
2016 में जब तस्मानिया ने उन्हें ड्रॉप किया था तो वह हनीमून पर चले गए थे. 2017 में उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया. टिम पेन जीवन में आए इस बदलाव से बेहद खुश थे. इससे पहले 2011 में जब ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में जब हर व्यक्ति यह सोच रहा था कि क्लार्क को रिकी पोंटिंग रिप्लेस करेंगे तो स्टीव वॉ ने टिम पेन का चयन किया था.
भले ही बच गए हों कोच लेहमन, लेकिन वहीं हैं 'रिवर्स स्विंग कांड' की जड़
चोट बनी करियर में रुकावट
2011 तक टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट और 26 वनडे खेल चुके थे. यह भी अंदाजा लग चुका था कि उनमें कप्तानी की भरपूर क्षमता है, लेकिन एक प्रदर्शनी मैच में उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया और उनका करियर थम गया. उन्हें छह ऑपरेशन कराने पड़े. तब जाकर वह टीम में वापस आए.
बॉल टेम्परिंग विवाद में पूरी योजना के पीछे वार्नर का दिमाग था
बेहतरीन फॉर्म में हैं टिम पेन
ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन को ही क्यों चुना, इसकी कई वजहें हैं- वह गेंद से छेड़छाड़ कांड से पूरी तरह अलग रहे. उनकी फॉर्म इस समय बढ़िया चल रही है. पिछले साल नवंबर में टेस्ट में वापसी करने के बाद उन्होंने 8 मैचों में 338 रन बनाए हैं. उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए 37 कैच और दो स्टंपिंग की हैं. यही वजह है कि उन्हें उस्मान ख्वाजा से ज्यादा जरजीह दी गई.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को नई पहचान दिलाने को तैयार टिम पैन
आपात स्थिति में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान नियुक्त किए गए विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़खानी करने वाले विवाद के बाद उनकी टीम को अब एक अलग, नई और बेहतर पहचान बनानी होगी. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पेन के हवाले से लिखा है, "काफी विवाद हो चुका, लेकिन यह मुश्किल घड़ी है. अगले मैच में कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलेगा कि वो अपने देश के लिए खेल सकें. अब हम जो कर सकते हैं वो इस बात पर नियंत्रण कर सकते हैं कि हम ऑस्ट्रेलिया की जनता के सामने कैसे जाएंगे और वो टीम कैसे बनेंगे जैसी टीम वो हमें देखना चाहते हैं."