अविश्वनीय! इस गेंदबाज ने पांच गेंदों पर पांच विकेट लेकर रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow1348340

अविश्वनीय! इस गेंदबाज ने पांच गेंदों पर पांच विकेट लेकर रचा इतिहास

निक गुडेन ने लगातार पांच गेंदों पर 5 विकेट लिए जिसे क्रिकेट की भाषा में ट्रिपल हैट्रिक कहा जाता है.

पूरे मैच में गुडेन ने 17 रन देकर 8 विकेट झटके...(फ़ोटो साभार: https://www.facebook.com/nick.gooden)

नई दिल्ली: पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पाक के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले वह पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं लेकिन इससे भी बड़ी खबर ऑस्ट्रेलिया से आई. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्थित यॉलर्न नॉर्थ के क्रिकेटर निक गुडेन ने ट्रिपल हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. निक गुडेन ने लगातार पांच गेंदों पर 5 विकेट लिए जिसे क्रिकेट की भाषा में ट्रिपल हैट्रिक कहा जाता है. गुडेन ने यॉर्लन नॉर्थ और लैटरॉब के खिलाफ सेंट्रल गिप्सलैंड क्रिकेट एसोसिएशन मैच में यह कारनामा किया. पूरे मैच में उन्होंने 17 रन देकर 8 विकेट झटके. गुडेन ने 10 गेदों में 8 विकेट लिए जिसमें ट्रिपल हैट्रिक भी शामिल है.  

  1. गुडेन चोट के कारण पिछले एक वर्ष से मैदान से बाहर थे
  2. हालांकि, वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके
  3. गुडेन ने 10 गेदों में 8 विकेट लिए जिसमें ट्रिपल हैट्रिक भी शामिल है

हेरॉल्ड सन के मुताबिक, गुडेन चोट के कारण पिछले एक वर्ष से मैदान से बाहर थे. गुडेन ने स्वीकार किया कि उसने इस कारनामे के लिए कुछ भी अलग नहीं किया. उसने कहा कि वह तेज गेंदबाज भी नहीं है. बस मैंने सहज रूप से गेंदें डालीं. उसने बताया, "मैंने अपनी शुरुआत दो वाइड गेंद फेंककर की. एक तो बहुत ही ज्यादा वाइड थी और दूसरी लेग साइड में वाइड थी. हर किसी ने मेरी हंस उड़ाई. लेकिन बाद में मैंने सही दिशा में बॉलिंग करना प्रारंभ किया और विकेट गिरने लगे."   

गुडेन ने कहा, "मेरे भाई ने 30 रन देकर 8 विकेट लिए थे. हैट्रिक लेने के बाद मेरे मन में ख्याल आया कि मैं उसका रिकॉर्ड तोड़ सकता हूं और मैंने वो कर दिखाया." हालांकि, वह बल्लेबाजी में नाकाम रहे और तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में इतिहास रच दिया.  

गौरतलब है कि पिछले दिनों जून में 67 साल के एक पब मालिक जॉन होरे ने. केंट (इंग्लैंड) के अपनी विलेज टीम- लिंडन पार्क की ओर से खेलते हुए पांच गेंदों पर पांच विकेट लेकर सभी कर हैरान कर दिया. ऑफ स्पिनर होरे ने ईस्ट ससेक्स काउंटी लीग मैच में लॉटन-2 इलेवन की खिलाफ हैरतअंगेज गेंदबाजी की. जॉन ने अपने 13वें ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. और इसके बाद के दो विकेट भी उन्होंने अगली दो गेंदों पर झटक लिए. आखिरकार इस करिश्माई स्पिनर 20 रन देकर 6 विकेट लेने में कामयाब रहे थे.

Trending news