अजिंक्य रहाणे ने इस सीरीज में लगातार चार हाफ सेंचुरी लगाने का कारनामा किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ इस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीरीज में लगातार चार हाफ सेंचुरी लगाने का कारनामा किया है. 5 मैचों की सीरीज में अगर पहले मैच को छोड़ दिया जाए तो उसके बाद में हर मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर किया. हालांकि लगातार चार बार 50 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा रहाणे एक बार और कर चुके हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ इसी साल जून में उन्होंने कैरेबियाई दौरे पर लगातार चार बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था.
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ इस सीरीज में रहाणे ने दूसरे मैच में 64 गेंदों में 55 रन बनाए. इंदौर में हुए तीसरे वन डे में रहाणे ने 76 गेंदों में 70 रन बनाए. बेंगलुरु में चौथे वन डे में 66 गेंदों में 53 रन बनाए. वहीं पांचवें और अंतिम मैच में 74 गेंदों में 61 रन बना दिए.
वनडे में लगातार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद के नाम पर है. जावेद मियांदाद ने 1987 में लगातार 9 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया. 50 से ज्यादा का स्कोर लगातार छह बार बनाने का रिकॉर्ड गार्डन ग्रीनिज, जोंस, मार्क वॉ, यूसुफ योहाना और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विलियमसन के नाम पर है.