क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी की अफवाहों की बाजार जहां गर्म है. वहीं गुरुवार रात को मीडिया ने अनुष्का को मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. एयरपोर्ट पर अनुष्का खुद पहले निकलीं, इसके बाद उनके परिवार के लोग एयरपोर्ट से एंटर करते दिखें.
Trending Photos
नई दिल्लीः क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी की अफवाहों की बाजार जहां गर्म है. वहीं गुरुवार रात को मीडिया ने अनुष्का को मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. एयरपोर्ट पर अनुष्का खुद पहले निकलीं, इसके बाद उनके परिवार के लोग एयरपोर्ट से एंटर करते दिखें. इस दौरान जब अनुष्का से मीडिया ने शादी की खबरों पर बात करना चाही तो अनुष्का सिर्फ थैंक्स करती हुईं चली गईं. इसके अनुष्का तो मीडिया की भीड़ से तुरंत निकल गईं लेकिन उनके परिवार को एयरपोर्ट पर एंटर करने में थोड़ी इंतजार करना पड़ा, इतने में मीडिया के कैमरों ने उन्हें घेर लिया. लेकिन अनुष्का के परिवार ने कैमरे पर कुछ नहीं कहा. आपको बता दें कि मीडिया में लगातार यह खबर बनी हुई है कि अनुष्का शर्मा अपने ब्वॉयफ्रैंड क्रिकेटर विराट कोहली से इटली में शादी करने जा रही हैं. खबरों की मानें तो अनुष्का-विराट की शादी 12 दिसंबर को होने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शादी में इन दोनों के बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे. जहां इन दोनों की शादी 12 दिसंबर को होगी तो वहीं इस शादी की रस्में 9 दिसंबर से ही शुरू हो जाएंगी. हालांकि इस खबर का अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने खंडन किया है. अनुष्का के प्रवक्ता ने PTI से कहा, ‘शादी की अफवाहों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है.’ हाल ही में यह दोनों जहीर और सागरिका की शादी में साथ में थिरकते नजर आए थे लेकिन पिछले कई समय से यह दोनों शादी की किसी भी तरह की अफवाहों से मना कर चुके हैं.
#WATCH: Anushka Sharma and her family spotted at Mumbai's Chhatrapati Shivaji International Airport, last night, amid speculations of wedding in Italy pic.twitter.com/fLA1SM2NDz
— ANI (@ANI) December 8, 2017
विराट अनुष्का की तस्वीरें यहां देखें-
गौरतलब है कि पहले दोनों ही अपने रिलेशन को छिपाते थे, लेकिन अब शायद दोनों का नजरिया बदल गया है. हालांकि, अनुष्का आज भी अपनी पर्सनल लाइफ और विराट के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं करती, लेकिन विराट अब खुल कर अनुष्का के साथ अपने रिश्ते की बात करने लगे हैं. यहां तक कि हाल ही में जी टीवी पर आमिर खान के साथ एक खास कार्यक्रम में नजर आए विराट ने अनुष्का को लेकर खुल कर बात की.
बता दें कि इन दोनों की शादी की खबरें पहले भी आई थीं लेकिन उस समय इन दोनों ने ही ऐसा कुछ करने से मना कर दिया था. लेकिन अब शादी के दिन से लेकर डेस्टिनेशन तक सामने आ गई. हाल ही में यह जोड़ी एक विज्ञापन में साथ में अपने बनाए शादी के वचन लेते नजर आई थी. लेकिन लगता है कि अब अनुष्का और विराट सच में एक दूसरे के साथ शादी के यह वचन लेने वाले हैं. हमारी तरफ से भी इस जोड़ी को बहुत-बहुत बधाई.