इस बेहद रोमांचक मुकाबले को जीतकर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से मैदान पर अपना सिग्नेचर मूव लोगों को दिखाया.
Trending Photos
नई दिल्ली : बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम ने मेजबान टीम को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब उसका मुकाबला टीम इंडिया से रविवार को होगा. इस बेहद रोमांचक मुकाबले को जीतकर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से मैदान पर अपना सिग्नेचर मूव लोगों को दिखाया. जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर नागिन डांस किया. इससे पहले जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहले मैच में हराया था, उस समय भी मुश्फिकुर रहीम ने जीत के बाद मैदान पर नागिन डांस किया था.
शुक्रवार को फाइनल में पहुंचने की खुशी में एक बार फिर टीम ने नागिन डांस दिखाया. बांग्लादेश को जीतने के लिए दो गेंदों में छह रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर महामुदुल्लहा ने छक्का मार अपनी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाट पसर गया. श्रीलंका के समर्थक खामोश हो गए और उनके चेहरे लटक गए.
जीत के बाद नागिन डांस
श्रीलंका पर जीत मिलने के बाद बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी मैदान पर नागिन डांस करने लगे. उन्होंने जीत का जश्न मनाया. कप्तान शाकिब अल हसन इस जीत से इतने ज्यादा उत्साहित दिखे कि उन्होंने मैदान में ही अपना टीशर्ट उतार दिया और खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी.
बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. बांग्लादेश का मुकाबला फाइनल में रविवार को भारत से होना है. मैच का प्रसारण शाम 7 बजे से होगा.
#SLvBAN
Best performance of Bangladesh pic.twitter.com/nVzJBBQh5Q— Yogendra Vishwakarma (@yogendrarkl) March 16, 2018
इससे पहले हुए श्रीलंका के साथ मैच में मुश्फिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दिलाकर मैदान पर नागिन डांस किया था. इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने कहा था कि यह डांस उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी नजमूल इस्लाम से सीखा है. नजमूल इस्लाम लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं.