VIDEO : धोनी और कोहली ने क्यों उड़ाया अश्विन की हिंदी का मजाक
Advertisement
trendingNow1348295

VIDEO : धोनी और कोहली ने क्यों उड़ाया अश्विन की हिंदी का मजाक

इस वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली अश्विन का मजाक उड़ते दिख रहे हैं.

photo : youtube video grab

नई दिल्ली : वनडे और टी-20 टीमों से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अभी हाल में ही टेस्ट टीम में वापसी की है. हालांकि इस दौरान ये सवाल भी उठते रहे हैं कि क्या अब उनका वन डे करिअर समाप्त हो गया है. हालांकि पिछले दिनों विराट कोहली ने इस बहस पर लगाम लगाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा था कि अश्विन ने काफी ज्यादा क्रिकेट खेला है, इसलिए उन्हें एक नीति के तहत आराम दिया गया है. अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हुई है. इसी बीच अश्विन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

  1. तीनों से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
  2. ये एक एड वीडियो है, जो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है
  3. टेस्ट टीम में वापसी हुई है अभी हाल में आर अश्विन की

तेजी से वायरल होते इस वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली अश्विन का मजाक उड़ते दिख रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में विराट कोहली और धोनी अश्विन की हिंदी का मजाक उड़ा रहे हैं. दरअसल ये वीडियो एक एड फिल्म का है. 

आखिरी ओवर में छक्का लगाकर पाकिस्तान ने जीता दूसरा टी-20, सीरीज पर कब्जा

इस वीडियो में अश्विन के हाथ में एक मोबाइल लिए हुए दिख रहे हैं. उनके बाजू में कोहली और धोनी दिख रहे हैं. अश्विन इस वीडियो में विराट और धोनी से कहते हैं, यार इसकी पिक्चर क्वालिटी तो बकवास है. ये सुनने के बाद धोनी कहते हैं तेरी हिन्दी बहुत अच्छी है, इसके बाद तीनों खिलाड़ी जमकर ठहाके लगाते हैं.

दिलचस्प ये भी है कि कोहली और दोनी द्वारा मजाक उड़ाए जाने पर अश्विन भी दोनों कप्तानों के इस हरकत पर हंस रहे हैं. वैसे आपको बता दें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सस्पेंड होने से पहले ये एमएस धोनी और अार अश्विन सीएसके के लिए साथ साथ खेलते थे. इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में वापसी होने वाली है ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अश्विन और धाेनी फिर से साथ खेलते हुए दिखाई दें.

Trending news