इस वीडियो को धोनी के फैंस ने सोशल मीडिया पर किया शेयर.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के तो यूं तो आपने कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे और सुने होंगे. लेकिन इस बार जीवा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जीवा गाना गाते हुए दिख रही हैं. हालांकि इस वीडियो को धोनी या उनकी पत्नी ने नहीं बल्कि धोनी फेंस पेज की ओर से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इससे पहले भी जीवा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर पापुलर हो चुके हैं. लेकिन ये पहली बार है जब जीवा का कोई वीडियो उनके फेंस की ओर से शेयर किया गया है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट लिखा है, जुखाम, बुखार, लेकिन फिर भी बेबी जीवा गाना गा रही हैं. जैसा पिता, वैसी बेटी. इस वीडियो में जीवा को गाना गाते हुए सुना जा सकता है. धोनी की नन्हीं बेटी की आवाज से पता चल रहा है कि वे बीमार हैं. जीवा ने अपनी प्यारी सी आवाज में लोगों को गाना सुनाकर उनका दिल जीत लिया है.
जन्मदिन विशेष, मिताली राज : मैदान से मैगजीन के कवर तक का शानदार सफर
जीवा के इस वीडियो को साेशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. वीडियो देखने वाले लोग जीवा के जल्द स्वस्थ होने की विश मांग रहे हैं. इससे पहले जीवा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में जीवा भगवान कृष्ण का गाना मलयालम में गाते हुए दिखी थीं. इसके अलावा उनका सबसे पापुलर वीडियो तब चर्चा में आया था, जब धोनी और विराट ने एक फुटबॉल मैच में हिस्सा लिया था.
Cold, fever. . .but still, Baby #Ziva continuing with her Learning lessons!
Like Dad, Like Daughter! #Dhoni #INDvSL pic.twitter.com/BmcNfGziP2
— MS Dhoni Fans #Dhoni (@msdfansofficial) December 2, 2017
इस वीडियो में जीवा अपने नन्हें हाथों से पापा को पानी पिलाते हुए दिखी थीं. इसके अलावा अभी हाल ही में धोनी की प्यारी बेटी का एक और वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे रोटी बनाते हुए दिखाई दे रही थीं. इस वीडियो में वह अपने छोटे-छोटे हाथों से रोटियां बनाना सीख रही थीं. जीवा के इस वीडियो को देखर यूजर्स काफी हैरान थे इतनी छोटी होने के बावजूद जीवा ने गोल-गोल रोटियां कैसे बनाई.