VIDEO : जब धोनी और उनकी बेटी ने किया बेसन के लड्डुओं पर हमला
Advertisement
trendingNow1346482

VIDEO : जब धोनी और उनकी बेटी ने किया बेसन के लड्डुओं पर हमला

एक वीडियो महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें विकेटकीपर एमएस धोनी  बेसन के लड्डू खाते दिख रहे हैं.

फाइल फोटो : डीएनए

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया के सितारे इन दिनों अपने अपने घरों पर आराम कर रहे हैं. दरअसल आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में अभी थोड़ा सा वक्त बाकी है. दिवाली आने वाली है, ऐसे में सभी थोड़ा फेस्टिव मूड में हैं, तो क्रिकेटर भला पीछे कैसे रहें. ऐसा ही एक वीडियो महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें विकेटकीपर एमएस धोनी  बेसन के लड्डू खाते दिख रहे हैं. वो भी अपनी बेटी जीवा के साथ.

  1. बेटी जीवा के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने शेयर किया वीडियो
  2. इससे पहले जीवा के साथ विराट कोहली ने भी शेयर किया था वीडियो
  3. न्यूजीलैंड के साथ अगले हफ्ते शुरू हो रही है वनडे सीरीज

धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वो अपनी बेटी के साथ बेसन का लड्डू खा रहे हैं. लड्डू को एक ओर से धोनी तो दूसरी ओर से जीवा खाने की कोशिश कर रही है. धोनी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है 'अटैक ऑन बेसन के लड्डू'.

 

Attack on besan ka laddoo

A post shared by @mahi7781 on

 

कुछ दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी धोनी की बेटी जीवा के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इसके बाद अब धोनी का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे लोगों ने कितना पसंद किया इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि धोनी के द्वारा इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते ही इसे 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख डाला.

इतना ही नहीं इस वीडियो पर धोनी के फेंस के 4 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. वैसे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी भले सोशल मीडिया पर ज्यादा वीडियो नहीं डालते हों, लेकिन उनकी पत्नी साक्षी अपनी बेटी और खुद के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

रांची टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद कप्तान विराट कोहली अपनी नन्ही दोस्त और धोनी की बेटी जीवा से मिले. कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से जीवा के साथ एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, “जीवा के साथ मेरा रीयूनियन, इतनी मासूमियत के आस पास रहना किसी दुआ से कम नहीं.”

Trending news