23 साल की उम्र में देश पर कुर्बान होने वाले भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए हरभजन ने एक गाना रिलीज किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह काफी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हरभजन सिंह भले ही टीम से बाहर हों, लेकिन क्रिकेट और सामाजिक मुद्दों से जुड़े मसलों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो फैन्स के लिए शेयर करते रहते हैं. अपनी शानदार स्पिनबाजी से पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले हरभजन सिंगिंग का हुनर भी रखते हैं.
बता दें कि हरभजन सिंह ने शहीद भगत सिंह के भी बहुत बड़े फैन हैं. 23 साल की उम्र में देश पर कुर्बान होने वाले भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए हरभजन ने एक गाना रिलीज किया है. अपने इस गाने के जरिए उन्होंने शहीद-ए-आजम की खासियतों और उनके मूल्यों के युवाओं तक पहुंचाने की कोशिश की है.
VIDEO: बांग्लादेशी खिलाड़ियों के 'नागिन डांस' के बाद भज्जी ने दिखाया 'बिच्छू डांस'
हरभजन ने अपने 5 मिनट 9 सेकेंड के गाने में बताया है कि 23 साल की उम्र में देश पर कुर्बान होने वाले भगत सिंह की सोच आज की युवा पीढ़ी कितना अपना पाई है। हरभजन सिंह ने जालंधर में एक गीत लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने भगत सिंह के सपनों का देश बनाने की अपील की है. इसके जरिए भज्जी ने कहा कि भगत सिंह नोटों पर नहीं, युवाओं के चरित्र पर दिखना चाहता है.
शहीद भगत सिंह एक ऐसा नाम जिसको सुनते ही शरीर में जोश की एक लहर सी दौड़ पड़ती है. यह बोल हरभजन सिंह के नए गीत ‘एक सुनेहा भाग-2’ के हैं.
विराट कोहली ने हरभजन सिंह के इस गीत की तारीफ करते हुए टि्वटर पर लिखा- शानदार और आपने बहुत सही कहा भज्जु पा.
Great Job and very well said Bhajju Pa https://t.co/1cqvQGbDwd
— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2018
वीवीएस लक्ष्मण ने भी हरभजन सिंह की इस पहली की सराहना की है. उन्होंने लिखा है- शहीद भगत सिंह को शानदार श्रद्धांजलि.
This is a wonderful tribute to Shaheed Bhagat Singh. Well done @harbhajan_singh !https://t.co/cTfqowzNuj
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 20, 2018
सचिन तेंदुलकर ने भी की हरभजन सिंह की तारीफ.
Well done, Bhajji. A great thought and kudos to you for trying to raise awareness and bringing about a change! #BhagatSingh #NewIndia @harbhajan_singh https://t.co/F6UJbBjCz4
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 20, 2018
गौतम गंभीर ने कहा- भज्जी आप पर गर्व है.
Top effort @harbhajan_singh, proud of you. Need more to carry forward the legacy of Bhagat Singh ji https://t.co/ch5Caqip4X
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 20, 2018
हरभजन सिंह ने अपने इस गाने के जरिए युवा पीढ़ी को संदेश देने की कोशिश की है कि जैसा देश भगत सिंह चाहते थे, हमारा देश वैसा नहीं बन रहा है. इस गीत में उन्होंने भगत सिंह को साल में दो-तीन दिन याद करने वाले फैन्स और उन गीतकारों पर कटाक्ष किया, जो भगत सिंह की सोच को छोड़ कर गलत गीत गा रहे हैं.