VIDEO: जब अनुष्का से वरमाला डलवाने के लिए विराट ने दिखाए नखरे
Advertisement
trendingNow1357155

VIDEO: जब अनुष्का से वरमाला डलवाने के लिए विराट ने दिखाए नखरे

विराट ने स्टेज पर आती अनुष्का का हाथ थाम लिया और सारा वक्त दोनों स्टेज पर एक-दूसरे का हाथ थामे ही नजर आए.

विराट को वरमाला पहनाने के लिए अनुष्का को काफी मेहनत करनी पड़ी (PIC : INSTAGRAM)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ विवाह बंधन में बंध गए. विराट और अनुष्का ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. कोहली ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की. कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया." कोहली ने आगे लिखा, "हम यह खबर आपसे साझा करना चाहते हैं. दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया. हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद."

  1. विराट-अनुष्का ने इटली में लिए सात फेरे 
  2. सोशल मीडिया पर दोनों ने किया शादी का ऐलान
  3. देश भर से बधाईयों का सिलसिला शुरू हुआ

विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कीं. एक तस्वीर में विराट अपने परिजनों और अनुष्का के साथ सेल्फी ले रहे हैं और दूरी में दोनों फेरे के दौरान हंस रहे हैं. एक और तस्वीर साझा की गई है, जिसमें अनुष्का वरमाला के दौरान विराट के गले में माला डालने का प्रयास कर रही हैं लेकिन विराट के एक दोस्त ने उन्हें गोद में उठाकर इस ऊंचाई तक पहुंचा दिया है कि अनुष्का माला नहीं पहना पा रही हैं.

सीक्रेट नहीं रह पाई विराट-अनुष्का की शादी, VIDEO में देखें मेंहदी से लेकर मंडप की रस्में

ऐसे में भारी भरकम वाले लहंगे में अनुष्का को अपने हाथ फिर ऊपर की ओर उठाने पड़ते हैं. लिहाजा इस तस्वीर से जाहिर होता है कि कोहली को वरमाला पहनाने के लिए अनुष्का को काफी मशक्कत करनी पड़ी. तस्वीर में दोनों वरमाला पहनाने के लिए काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

PICS : विराट-अनुष्का ने शादी की खबर को खुद किया Confirm, 21 को दिल्ली में रिसेप्शन

इसके बाद अनुष्का को भी उनके परिवार वालों ने गोदी में उठा लिया. जिसके बाद वो उनकी बराबरी पर पहुंच गई और विराट के गले में वरमाला डाल दी.

 

Cngratulation #virushka #kingwithqueen @virat.kohli with @anushkasharma

A post shared by Babbu MEghwal (@babbu.mahi007) on

इससे पहले भी विराट ने स्टेज पर आती अनुष्का का हाथ थाम लिया और सारा वक्त दोनों स्टेज पर एक-दूसरे का हाथ थामे ही नजर आए. शादी में कोहली ने लाइट पिंक और क्रीम कलर कॉम्बिनेश की शेरवानी में तो वहीं अनुष्का ने इसी अंदाज में डिजाइनर लहंगा पहना.

बता दें कि शादी करने से अनुष्का शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ स्पॉट किया गया था. इस दौरान जब मीडिया वालों ने उनसे शादी से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इससे पहले भी मीडिया में शादी की खबरें आने के बाद अनुष्का के मीडिया प्रवक्ता ने इन खबरों को खारिज कर दिया था.

गौरतलब है कि विराट ने शादी के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. वह श्रीलंका के साथ जारी वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम का कमान सम्भाल रहे हैं.

विराट-अनुष्का: लव, ब्रेकअप और बारात

विराट और अनुष्का इटली से सीधे दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली अगली सीरीज के लिए तैयारी करेंगे और अनुष्का नया साल विराट के साथ ही मनाएंगी. अनुष्का के प्रतिनिधि ने इसकी पुष्टि की है.

इसके बाद अनुष्का जनवरी के पहले सप्ताह में भारत लौट आएंगे और फिर आनंद एल. राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान उनके हीरो हैं.

विराट और अनुष्का के बीच चार साल के अफेयर था. अपनी शादी के लिए इस जोड़े ने बोर्गो फिनोचिएटो लक्जरी रेजार्ट को चुना. यह स्थान फ्लोरेंस से 100 किलोमीटर दूर है.

Trending news