सहवाग के बाद मोहम्मद कैफ ने भी अपनी टीम डायमंड्स के लिए तूफानी पारी खेली. खासकर उनके द्वारा जड़े गए तीन छक्के इस मैच में सबसे बड़ा आकर्षण रहे.
Trending Photos
नई दिल्ली : स्विटजरलैंड के सेंट मोरित्ज में खेले गए आइस क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भले वीरेंद्र सहवाग की टीम डायमंड्स को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सहवाग और उनकी टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से अपने फैंस को निराश नहीं किया. वीरेंद्र सहवाग ने दो मैचों में शानदार तरीके से बल्लेबाजी की. उन्होंने दोनों मैचों में पारी की शुरुआत चौके से की. लेकिन उनकी टीम मैच नहीं जीत सकी.
दूसरे मैच में भी टीम को भले हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सहवाग के बाद मोहम्मद कैफ ने भी अपनी टीम डायमंड्स के लिए तूफानी पारी खेली. खासकर उनके द्वारा जड़े गए तीन छक्के इस मैच में सबसे बड़ा आकर्षण रहे.
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग की टीम डायमंड्स ने 20 ओवर में 205 रन बनाए. वीरेंद्र सहवाग ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. उन्होंने 22 गेंदों पर 46 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 1 छक्के और 9 चौके लगाए.
सचिन-धोनी जो नहीं कर पाए, विराट ने किया तो इस मैदान पर बन जाएगा इतिहास
सहवाग के बाद एंड्रयू सायमंड्स ने 42 गेंदों में 67 रन जड़ दिए. उनके साथ आए मोहम्मद कैफ ने अपनी तूफानी पारी से सभी को अचंभित कर दिया. आमतौर पर मोहम्मद कैफ को तेज बल्लेबाजी के लिए नहीं जाना जाता. यही कारण है कि उन्होंने अपने वनडे करियर में 125 वनडे मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने 9 ही छक्के लगाए. लेकिन यहां बर्फीली पिच पर उन्होंने अपने बल्ले से आग उगल दी. कैफ ने 30 गेंदों पर 57 रनों की तेज पारी खेली.
61.4 ओवर में 1 विकेट नहीं ले पाए जडेजा, वर्ल्डकप में कैसे मिलेगा टिकट
मोहम्मद कैफ ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए. कैफ ने यह तीन छक्के पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक की गेंदों पर लगाया. रज्जाक पारी का अंतिम ओवर लेकर आए, पहले दो गेंदो पर सिंगल लेने के बाद कैफ ने तीसरे, चौथे और 5वीं गेंद पर लगातार 3 सिक्स जड़े.
Wowwww.. What a Display by @MohammadKaif bhai.... Really unexpected #Fifty and #HatrickSixes from him... keep Rocking like this bhai #IceCricketChallenge #IceCricket @Amul_Coop @IceCricketCH pic.twitter.com/pzMReGZOtM
— Joshua (@Joshua_Jeyam) February 9, 2018
डायमंड की टीम ने रॉयल्स की टीम को 206 रनों का लक्ष्य दिया. पहले मैच की तरह ही दूसरे टी20 में भी रॉयल्स की टीम ने डायमंड्स टीम को 8 विकेट से हराकर आइस क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.