अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ के बचपन के वीडियो वायरल हो रहे हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. शॉ ने केवल 18 साल 329 दिन की उम्र में शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया. शॉ तेंदुलकर के बाद सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए वहीं दुनिया के वे दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बने. शॉ अपनी शानदार पारी के दम पर सोशल मीडिया पर भी काफी छा गए हैं. उनके बचपन के वीडियोज काफी पसंद किए जा रहे हैं.
तीसरा सबसे तेज डेब्यू शतक
पृथ्वी शॉ ने केवल 99 गेंद खेल कर अपना शतक पूरा किया और इस तरह वे सबसे तेज डेब्यू टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. सबसे तेज डेब्यू शतक शिखर धवन के नाम जिन्होंने साल 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था. इसके बाद वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक लगाया. इसके बाद पृथ्वी शॉ का शतक है.
पृथ्वी का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें वे साइकल चलाते नजर आ रहे हैं.
Ladies & Gentlemen, Meet our one of the Opener, Prithvi Shaw.
#IndvWI pic.twitter.com/nywZvquCQA— Monica (@monicas004) October 4, 2018
पृथ्वी का एक और वीडियो काफी चर्चा में है जिसमें वे काफी कम उम्र में क्रिकेट खेलने के साथ-साथ रस्सी कूदते भी नजर आ रहे हैं.
This was Prithvi Shaw in 2011. Today, he makes his debut for India. Inspirational rags to riches story. pic.twitter.com/HhftZcDUXF
— Aditya (@forwardshortleg) October 4, 2018
पहली बार नहीं बनाया है डेब्यू शतक
शॉ ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू मैच में शतक (120) लगाया था. उन्होंने यह शतक राजकोट में ही तमिलनाडु के खिलाफ लगाया था. इसके अलावा शॉ ने दिलीप ट्रॉफी में भी अपने डेब्यू मैच में इंडिया ब्लू के खिलाफ खेलते हुए शतक लगाकर 154 रनों की पारी खेली थी.