VIDEO : शाहिद अफरीदी के कैच में क्या है शानदार, कैच लेने का अंदाज या फिटनेस
Advertisement
trendingNow1376067

VIDEO : शाहिद अफरीदी के कैच में क्या है शानदार, कैच लेने का अंदाज या फिटनेस

शाहिद अफरीदी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटसे संन्यास ले चुके हैं लेकिन वे अपनी फिटनेस लगातार साबित कर रहे हैं . इस टूर्नामेंट में अफरीदी बल्ले से वो कमाल तो नहीं दिखा सके जिसके लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी से सभी का ध्यान जरूर खींचा. 

संन्यास के बाद भी शाहिद अफरीदी पिछले कुछ समय से अपनी शानदार फिटनेस के लिए जाने  जा रहे हैं. ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली : शाहिद अफरीदी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटसे संन्यास ले चुके हैं लेकिन वे लगातार साबित कर रहे हैं कि उन्होंने यह फैसला कम से कम उनकी फिटनेस और फॉर्म की वजह से नहीं लिया था. वे जिस मैच में भी खेल रहे हैं. अभी हाल ही में स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में आइस क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया जिसमें शाहिद अफरीदी की खुद की ही टीम खेल रही थी जिसमें क्रिकेट की दुनिया के कई पूर्व दिग्गज खेल रहे थे. इस टूर्नामेंट में अफरीदी बल्ले से वो कमाल तो नहीं दिखा सके जिसके लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी से सभी का ध्यान जरूर खींचा. 

  1. शाहिद अफरीदी ने पीएसएल के मैच में पकड़ा शानदार कैच
  2. करांची किंग्स की ओर से खेल रहे थे अफरीदी इस मैच में
  3. केवल चार रन और एक ही विकेट ले पाए थे अफरीदी 

इन दिनों अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे संस्करण में कराची किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. सीजन के दूसरे ही मुबाबले में अफरीदी की टीम कराजी किंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 19 रनों जीत हासिल की.  इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई.

अपने पहले मैच में अफरीदी बल्ले से तो कोई कमाल नहीं कर सके और केवल चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद गेंदबाजी में जरूर उन्होंने एक विकेट लिए. लेकिन अफरीदी भले ही बल्ले और गेंद से कोई खास कमाल नहीं कर सके हों उन्होंने एक कैच ऐसे शानदार अंदाज में पकड़ा कि लोग हैरान रह गए.

VIDEO : आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर बने थे वनडे में 200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

हुआ कुछ यूं था कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज असद शफीक और शेन वॉटसन 4 रन के भीतर ही अपने विकेट गंवाकर आउट हो गए. और टीम ने  15 रन के स्कोर पर पहुंचते हुए अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए.  

अफरीदी का कैच रहा निर्णायक
13वें ओवर में मोहम्मद इरफान गेंदबाजी कर रहे थे.  इस ओवर की तीसरी बॉल पर आमीन ने उठाकर बड़ा शॉट खेला. गेंद लॉन्ग ऑन पर छक्के के लिए जा रही थी, जहां मौजूद अफरीदी इसके दौड़ते हुए इस कैच को पकड़ लिया  लेकिन अपना संतुलन बनाए रखते हुए गेंद को हवा में उछालकर पहले वह खुद बाउंड्री के अंदर आए और फिर जल्दी से वापस आकर बॉल को फिर पकड़ लिया. 

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का दिखा अब नया अंदाज, क्रिकेट के बाद कनाडा के उच्चायोग में खेली हॉकी

अफरीदी ने जिस तरह से दौड़ते हुए कैच पकड़ कर बाउंड्री से बाहर जाने से पहले गेंद हवा में उछाली फिर जिस तेजी से अंदर आकर गेंद लपकी. उनकी फिटनेस देखते ही बनती थी. उनका यह वीडियो वायरल हो गया है और उनकी काफी तारीफ हो रही है.

Trending news