इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्लिप में भारतीय फील्डिंग बेस्ट रही. उन्होंने स्लिप में शायद ही कोई कैच छोड़ा हो.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कल यानि 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुकी हैं. इंग्लैंड जहां चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाने की कोशिश करेगा तो वहीं भारत भी इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा. पहले दो टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद नॉटिंघम टेस्ट में भारत ने शानदार वापसी की थी. इस जीत एक वजह स्लिप पर शानदार कैचिंग भी रही, लेकिन भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर इससे खुश तो हैं पर संतुष्ट नहीं हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने स्लिप में काफी कैच छोड़े थे.
स्लिप में इंडियन फील्डर लगातार असफल हो रहे थे और कैच छोड़ रहे थे. इसी वजह से कोच श्रीधर भी काफी परेशान थे. खिलाड़ी भी यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि स्लिप पर किसी मजबूत चट्टान की तरह फील्डिंग करनी होती है. हालांकि यह भी सच है कि स्लिप फील्डिंग को परफेक्शन में बदलना आसान नहीं होता, लेकिन जिस स्तर की अनियमितता भारतीय फील्डरों में देखी जा रही थी वह कोच के लिए चिंता का सबब थी.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्लिप में भारतीय फील्डिंग बेस्ट रही. उन्होंने स्लिप में शायद ही कोई कैच छोड़ा हो. केएल राहुल खासतौर पर इस मामले में बेस्ट साबित हुए. उन्होंने दूसरी स्लिप में 7 कैच पकड़े. स्लिप फील्डिंग की महत्ता को समझते हुए श्रीधर ने फील्डरों के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियों में रिफ्लेक्सेस मजबूत करने के कुछ नए तरीके सोचे.
ओपनर शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह स्लिप पर कैचिंग के लिए नई ड्रिल कर रहे हैं. यह ड्रिल श्रीधर ने ही तय की हैं. इस ड्रिल से शिखर धवन स्लिप पर बेहतर फील्डिंग कर पाएंगे और उनके रिफ्लैक्सेस अच्छे होंगे.
इस ड्रिल में श्रीधर ने ग्राउंड लेवल से थोड़ा ऊपर एक ओपेक व्हाइट बोर्ड लगाया है. उन्होंने बोर्ड की सतह और मैदान के बीच कुछ जगह छोड़ी है ताकि गेंद वहां से गुजर सके. विकेटकीपर और स्लिप फील्डर एक तरफ खड़े हैं और श्रीधर दूसरी तरफ खड़े हैं. फील्डिंग कोच गेंद बोर्ड के नीचे से फील्डरों के पास फेंकते हैं. खिलाड़ियों को इतना समय नहीं मिलता कि वे यह जज कर सकें कि गेंद किस तरह मुड़ेगी या किस तरफ आएगी.
शिखर धवन की स्लिप पर फील्डिंग करते हुए काफी आलोचना हुई थी और अब वह किसी भी कमजोरी के साथ मैदान में नहीं उतरना चाहते. शिखर धवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- स्लिप कैच प्रैक्टिस सेशन में अच्छा समय बीता. कोच द्वारा स्लिप कैचिंग को इंप्रूव करने के लिए यह बेहतरीन ड्रिल थी. यह वीडियो बताती है कि आप नीचे की तरफ झुके रहो और साफ्ट हैंड से गेंद को पकड़ो.
Had a good slip catch practice session with an innovate drill setup by @coach_rsridhar to improve reaction time.
Pro-tip to everyone watching this video: Stay low and keep soft hands to not miss those tough slip catches. #teamindia #practice #catcheswinmatches pic.twitter.com/CjpyQlOdoI— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 28, 2018
बता दें कि पहले दो टेस्ट में शर्मनाक हार (एडबस्टन में 31 रन से और लॉर्ड्स पर पारी के अंतर से) के बाद विराट कोहली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाटिंघम में तीसरा टेस्ट 203 रन से जीता. भारतीय टीम अभी भी पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है.