कप्तान के रूप में विराट कोहली की 49 पारियों में यह 12वां शतक है. कोहली ने सुनील गावस्कर के 74 पारियों में 11 शतक के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.
Trending Photos
नई दिल्लीः अब कोई नहीं है जो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को रन बनाने से रोक सके. उनका करिश्मा ऐसा है कि यदि वह किसी गेंद को छोड़ना चाहें तो भी गेंद उनके बल्ले के हैंडल से लगकर सीमा पार कर जाती है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन विराट ने अपना 19वां टेस्ट शतक पूरा किया. इसके बाद विराट ने इस शतक को दोहरे शतक में बदला और एक के बाद एक कई रिकॉर्डों को अपने नाम कर दर्ज कर लिया है. विराट कोहली का 2017 में बनाया गया यह दसवां शतक है.
किसी भी कप्तान द्वारा एक साल में बनाए गए सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अब कोहली के नाम हो गया है. पहले यह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोन्टिंग के नाम था. उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में शतक बनाए थे.
VIDEO : विराट की 5वीं डबल सेंचुरी, रिकॉर्ड के मामले में सचिन-पोंटिंग पीछे छूटे
कप्तान के रूप में विराट कोहली की 49 पारियों में यह 12वां शतक है. कोहली ने सुनील गावस्कर के 74 पारियों में 11 शतक के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. अजहरुद्दीन ने 68 पारियों में 9 शतक और सचिन ने 43 पारियों में 7 शतक बनाए थे.
इस दोहरे शतक की पारी के दौरान जब विराट कोहली 84 रनों पर थे तो उन्होंने सुरंगा लकमल की एक गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई. बावजूद इसके गेंद उनके हैंडल को छूती हुई सीमा पार कर गई. यह सब भारतीय पारी के 113वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ.
Where did that boundary come from? https://t.co/7AKflmOXGW #BCCI
— Cricket-atti (@cricketatti) November 26, 2017
इसके बाद कोहली ने 119वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर अपना 19वां टेस्ट शतक पूरा किया था, लेकिन जल्द ही विराट ने अपने इस शतक को दोहरे शतक में बदल दिया. इसके साथ ही कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं.
बता दें कि कोहली ने इस सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था. हालांकि, मैच बाद में ड्रॉ हो गया.